Abhi Bharat

रामगढ़ : नक्सली संगठन जेजेएमपी का झारखंड से सफाया, चर्चित पांच सदस्य धरायें

खालिद अनवर

रामगढ़ जिले सहित झारखंड के कई जिलों में लेवी के लिए तांडव मचाने वाले जेजेएमपी के 5 नक्सलियों को रामगढ़ जिला पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं रामगढ़ एसपी ए विजयलक्ष्मी ने दावा किया है कि इनकी गिरफ्तारी के बाद रामगढ़ से नक्सली संगठन जेजेएमपी का सफाया हो गया है.

बता दें कि पुलिस ने दो दिन पहले ही जेजेएमपी नक्सली संगठन के सरगना मुनेश्वर उरांव को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए एसपी ए विजयलक्ष्मी ने टास्क फोर्स का गठन किया था. टास्क फोर्स लगातार नक्सली संगठनों के सदस्यों को गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी. गुप्त सूचना के आधार पर बरकाकाना क्षेत्र में एसपी के द्वारा गठित टास्क फोर्स की टीम ने छापेमारी कर जेजेएमपी के 5 कुख्यात नक्सलियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 4 पिस्टल, वर्दी, नक्सली पर्चा व जिंदा कारतूस भी बरामद किया. इसके अलावा 11 मोबाइल और इनके द्वारा लूटपाट और लेवी मांगने के लिए जो बाइक इस्तेमाल की जाती थी उसको भी जप्त किया है.

गौरतलब है कि पिछले माह 27 मई को जेजेएमपी नक्सली संगठन के सदस्यों के द्वारा रेल लाइन निर्माण में लगी कंपनी के बेस कैंप में नक्सलियों ने तांडव मचाते हुए कीमती मशीनों में आग लगा दिया था. वाहनों में तोड़फोड़ की थी और कर्मचारियों के साथ मारपीट करते हुए मोबाइल लूट लिया था और लेवी की मांग की थी. लेवी नहीं देने तक काम को बंद करने का फरमान भी जारी किया था. उसके बाद टास्क फोर्स की टीम ने जेजेएमपी के सरगना मुनेश्वर उराव को हथियार के साथ गिरफ्तार किया था. उसकी गिरफ्तारी के बाद टास्क फोर्स की टीम लगातार अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चला रही थी. इसी दौरान उन्हें सफलता मिली. जेजेएमपी के इन कुल 6 नक्सलियों की गिरफ्तारी के बाद रामगढ़ जिले से इस संगठन का लगभग सफाया हो गया है. इस संगठन ने रामगढ़ जिले और आसपास के जिलों में आतंक मचाया हुआ था और लेवी को लेकर कई वारदातों को अंजाम दिया था. पुलिस इसे बड़ी सफलता मान रही है. एसपी ने टास्क फोर्स में शामिल सभी पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत करने की अनुशंसा सरकार से करने की बात कही है.

You might also like

Comments are closed.