रामगढ़ : मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल ने ग्रामीणों के साथ किया जनसंवाद

खालिद अनवर
रामगढ़ जिले के मांडू प्रखंड स्थित हेसागड़ा पंचायत भवन में मांडू विधानसभा के झारखंड मुक्ति मोर्चा विधायक जय प्रकाश भाई पटेल ने हेसागड़ा पंचायत भवन में ग्रामीणों के साथ जनसंवाद किया. इस बीच ग्रामीण महिलाओं ने अपने अपने क्षेत्र के समस्याओं से बिधायक को अवगत कराया. इसके अलावे दर्जनों गैस व चूल्हा वितरण और वृक्षारोपण किया.
मौके पर विधायक जयप्रकाश भाई पटेल ने कहा कि सूबे की बीजेपी सरकार से जनता परेशान हो चुकी है. क्योंकि इस सरकार ने न तो महंगाई और न ही बेरोजगारी दूर कर सकी है. आने वाले चुनाव में जनता जवाब जरूर देगी.
कार्यक्रम में झामुमो के केंद्रीय सदस्य राजकुमार महतो, मोगल चंदपटेल, सुखदेव महतो (वकील) संतोष साहू, रामनाथ महतो, स्थानीय मुखिया, एतो बास्के, कौलेश्वर महतो, सानू मदन सोरेन व सुरेश चंद्रपटेल सहित दर्जनों महिला व पुरूष मौजूद थे.
Comments are closed.