Abhi Bharat

रामगढ़ : नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में उतरी जिला पार्षद ममता देवी, कई जगह किया जनसभा व जनसंपर्क

खालिद अनवर

रामगढ़ में जिला परिषद् सदस्य ममता देवी ने कांग्रेस प्रत्याशियों को समर्थन देते हुए पुरे दिन ताबड़तोड़ दर्जनों जनसभा व जनसम्पर्क अभियान किया. वहीं ममता देवी के इस जनसभा व जनसम्पर्क अभियान करने से राजनितिक माहौल में हलचल मच गई है.

बता दें कि एक एक कर दर्जनों गांवों का ममता देवी ने दौरा किया. रामगढ़ नगर परिषद चुनाव में कांग्रेस पार्टी के रामगढ़ नगर परिषद् के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार दिनेश मुंडा व उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार मुकेश यादव को समर्थन देते हुए तूफानी दौरा करने निकल गई. गोला मध्य के पार्षद ममता देवी का कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों को समर्थन देने के बाद प्रत्याशियों के पक्ष में एक एक कर के नायक टोला, काकेबार, गोसा, मुरार्मकला सहित दर्जनों गावं में ताबड़तोड़ जनसभा व जनसम्पर्क अभियान चला कर अध्यक्ष दिनेश मुंडा व उपाध्यक्ष मुकेश यादव के पक्ष में मतदाताओं से वोट देने की अपील करते हुए बिपक्षी पार्टियों पर जम कर बरसी. ममता देवी ने कहा कि जनता अब जागरूक हो गई है. जनता जात पात से ऊपर उठ कर और पैसे की लालच को नकारते हुए कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में वोट करें.

मौके पर रश्मि शर्मा, अमजद अंसारी, तसलीम अंसारी, दशरथ चौधरी, समशुद खान, हेमंत चौधरी, मानिक पटेल, अमित कुमार, कमलेश महतो, मोहित पटेल, गौरीशंकर महतो, राजु नायक, सपूत, एनामुल अंसारी व सुनील नायक सहित सैकड़ों महिलाएं व पुरूष मौजूद थे.

You might also like

Comments are closed.