रामगढ़ : झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने पिता की 62वीं पुण्यतिथि पर पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

खालिद अनवर
रामगढ़ में बुधवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा के सुप्रीमो शिबू सोरेन अपने पिता शहीद सोबरन सोरेन के 62वीं पुण्यतिथि के मौके पर जिले के नेमरा स्थित अपने पैतृक गावं पहुंचे. जहां उन्होंने अपने पिता की समाधि स्थल पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.

इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए शिबू सोरेन ने झारखंड में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन की सरकार बनने की बात कही और रघुवर सरकार पर जमकर विरोध जताया. उन्होंने राज्य में बढ़ती बेरोजगारी सहित कई मुद्दों पर चिंता जताते हुए कहा कि अगर गठबंधन की सरकार बनती है तो कई योजनाओं को धरातल में उतारा जाएगा. दूसरी ओर झामुमो के केंद्रीय महासचिव फागु बेसरा ने कहा विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की लहर आंधी की तरह निकल चुकी ह. जनता बदलाव का मन बना चुकी है और निश्चित रूप से झारखंड में महागठबंधन की सरकार बननी तय है.
इस मौके पर केंद्रीय महासचिव फागु बेसरा व जिला अध्यक्ष विनोद किस्कु सहित सैकड़ो की संख्या में झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे.
Comments are closed.