रामगढ़ : झारखंड स्टेट पॉल्यूशन बोर्ड ने कुज्जू सीसीएल के पुण्डी कोयलरी को कराया बंद, 600 कर्मी हुए बेरोजगार
खालिद अनवर
https://youtu.be/iZTxm0yVuUU
झारखण्ड के रामगढ़ में हर साल लगभग ढ़ाई लाख टन उत्पादन करने की क्षमता रखने वला पुण्डी कोयलरी को झारखण्ड स्टेट पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के आदेश के बाद हमेशा के लिए बंद कर दिया गया है. कोयलरी के बंद होने से जहां सीसीएल को हर दिन लगभग एक करोड़ रुपये क नुकसान हो रहा है वहीं लगभग 600 कर्मी बेरोजगार हो गए हैं.
बता दें कि कुज्जु सीसीएल क्षेत्र के पुण्डी कोयलरी का जहाँ कल तक लगभग 600 कर्मी और बड़ी-बड़ी वाहनों की शोर शराबे के साथ पूरी तरह चहल पहल रहा करती थी और हर साल लगभग ढाई लाख टन उत्पादन करके पुरे कोल इंडिया में अपनी अलग पहचान बनायी थी. लेकिन झारखण्ड स्टेट पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के आदेश के बाद चार दिनों पूर्व से यह कोयलरी हमेशा के लिए बंद कर दिया गया है. बड़े बड़े वाहन का यूँ अचानक से खड़ा हो जाना लगभग 600 मजदूरों का अचानक से बैठ जाना कहीं न कहीं कोल इंडिया को एक बड़ी नुकसान के रूप में देखा जा रहा है. मजदुर इधर उधर घूम कर टाइम काट रहे हैं. वहीं जब पुण्डी कोयलरी के प्रोजेक्ट ऑफिसर बिमेश शर्मा से इस मामले में पूछा गया तो कुछ भी बताने से कतराने लगे.
वहीं पुरे मामले पर स्थानीय विधायक जय प्रकाश भाई पटेल ने बताया कि झारखण्ड सीसीएल के सीएमडी जो है वर्तमान में वो केंद्र सरकार के मंत्री व सचिवालय मंत्रालय को अपने विशवास में लेकर पद में बने हुए हैं. ये समझ में नहीं आ रहा है. उन्होंने कहा कि मैं शुरू से बोलते आ रहा हूँ कि इसको इस पद से हटा देना चाहिए. रही बात परियोजना की तो में निश्चित रूप से जो भी चीजे हमारी संज्ञान में आती है तो क्षेत्र के विधायक होने के नाते में हमेशा हर संभव कोशिश करता हूं. उन्होंने कहा कि पूर्व में भी हमने झारखण्ड स्टेट पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के सिक्रेट्री है राजीव बक्शी से कहा था कि पुण्डी परियोजना का सीटीओ का जो मामला लंबित है उसे जल्द से जल्द क्लियर कीजिये लेकिन ऐसा हुआ नहीं.
बहरहाल, अपने उत्पादन की क्षमता को लेकर झारखण्ड में एक अलग पहचान बनाई हुई कोयलरी, जिसका कोयला हिंदुस्तान के कई पॉवर प्लांटों में भेजा जाता था, में आज प्रदूषण विभाग के आदेश के बाद सन्नाटा पसरा हुआ है. अब देखने वाली बात यह होगी के कैसे सीसीएल इस समस्या से निजात पाती है ताकि कोयलरी दुबारा शुरू किया जा सके.
Comments are closed.