रामगढ़ : दीवार गिरने से सीसीएल के चार कर्मियों की मौत, छः की हलात गंभीर
खालिद अनवर
रामगढ़ चरही सीसीएल क्षेत्र के तापिन नॉर्थ कोलयरि में शनिवार को लगभग 2 बजे ग्रेडर वाहन के धक्के से वर्कशॉप की दीवार गिरने के कारण 10 सीसीएल कर्मी बुरी तरह से दब गए. जिसमे से तीन सीसीएल कर्मी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. एक सीसीएल कर्मी इलाज के लिए ले जाने के दौरान दम तोड़ दिया. बाक़ी 6 कर्मियों को रामगढ़ नाइ सराय स्थित सीसीएल अस्पताल से बेहतर इलाज के लिए रांची मेदांता हॉस्पिटल रेफर कर दिया. जहां उनलोंगो की हालत नाजुक बनीं हुई है.
घटना के बाद सारे सीसीएल कर्मी कार्य को बंद कर घटना स्थल पर पहुंच गए. जिसके कारण कोलयरि बंद हो गया. हालांकि अगर पुरे मामले को गंभीरता से देखा जाये तो सीसीएल के अधिकारीयों की लापरवाही साफ झलकती है. जिले के रजरप्पा, चरही, अरगद्दा, कुजू सीसीएल क्षेत्र के कोलयरियों में सुरक्षा मनको को ताक पर रख कर सीसीएल कर्मियो से कार्य कराया जाता है.
अगर मजदूरों को हेलमेट जूता आदि दिया गया होता तो शायद मजदूरों की जान बच सकती थी. लेकिन सीसीएल के अधिकारीयों को सिर्फ लक्ष्य पूरा कर भारत मिनी रतन हासिल करना है.
Comments are closed.