Abhi Bharat

रामगढ़ : मॉब लिंचिंग सजा के खिलाफ पूर्व विधायक शंकर चौधरी ने दिया धरना

खालिद अनवर

रामगढ़ में पिछले दिनों हुए मॉब लिचिंग मामले में सीबीआई जांच की मांग को लेकर पूर्व विधायक शंकर चौधरी ने तिरंगा यात्रा निकाल धरने पर बैठ गए.

बता दें कि अलीमुद्दीन हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग को लेकर पूर्व विधायक शंकर चौधरी ने रामगढ़ जिले में तिरंगा यात्रा निकाला. तिरंगा यात्रा के साथ ही मुंडन के बाद 15 दिनों का दिन और रात धरना का कार्यक्रम शुरू कर दिया गया है. बताते चलें कि पूर्व विधायक शंकर चौधरी ने केंद्र व राज्य सरकार को 10 दिन पूर्व ही यह संकेत दिया था कि यदि अलीमुद्दीन हत्याकांड की सीबीआई जांच नहीं होगी,  तो वह तब तक आंदोलन करेंगे जब तक इस मामले में केंद्र व राज्य सरकार का ठोस निर्णय नहीं आता है. इसी के तहत आज पूर्व विधायक शंकर चौधरी ने रामगढ़ जिले में तिरंगा यात्रा निकाला. अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ तिरंगे के साथ पहले पूर्व विधायक शंकर चौधरी ने नगर का भ्रमण किया भ्रमण करने के बाद सुभाष चौक पर पहुंच मां दुर्गा मंडप में अपने बाल हटाए, उसके बाद अपने समर्थकों के साथ सुभाष चौक पर धरने पर बैठ गए.

धरने पर बैठे शंकर चौधरी ने कहा कि वह न्यायालय के फैसले का हम सम्मान करते हैं लेकिन पुलिस के द्वारा तथ्यों के साथ छेड़छाड़ की गई है. जिस वजह से निर्दोष लोग को आजीवन कारावास की सजा भुगतने को मजबूर है. शंकर चौधरी ने कहा कि 24 तारीख तक वे सुभाष चौक पर दिन रात धरने पर बैठेंगे उसके बाद 1 मई को पूरा रामगढ़ बंद रहेगा. उन्होंने कहा कहा कि शांतिपूर्वक यह आंदोलन चलेगा. जिसका मुख्य उद्देश्य सोई हुई राज्य व केंद्र सरकार को जगाना है. उन्होंने कहा कि सीबीआई या फिर एनआई जांच के बाद ही दूध का दूध और पानी का पानी हो पायेगा की इस कांड का मुजरिम कौन है.

You might also like

Comments are closed.