रामगढ़ : जिला पार्षद ममता देवी ने बरसाती बीमारियों से बचने के लिए चलाया जागरूकता अभियान
खालिद अनवर
रामगढ़ में मंगलवार को जिला पार्षद ममता देवी द्वारा बरसाती बीमारियों से बचाव को लेकर दर्जनों गांवो के कुओं में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराया गया. साथ ही ग्रामिणो को बरसाती बीमारी से बचने के लिए जागरूक भी किया गया.
बता दें कि रामगढ़ दुलमी प्रखंड के प्रियातू सहित दर्जनों गावं में कांगेस नेत्री सह जिप सदस्य ममता देवी जी के द्वारा दर्जनो कुआं मे ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराया गया. वहीं मौके पर ममता देवी ने कहा कि बरसाती बीमारियो से बचने के लिए सावधानी से रहने की आवश्यकता है. किसी भी चौक चौराहे पर गंदगी का अंबार लगाना बिल्कुल गलत बात है, साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है तथा बरसात मे हमेशा गर्म पानी करके ही पीना चाहिए. उन्होंने दुलमी प्रखंड के कार्यकर्ता को पुरे दुलमी प्रखंड मे ब्लीचिंग का छिड़काव करने का निर्देश दिया.
मौके पर कांग्रेस के युवा नेता सुधीर कुमार, मंगलेश, अमित महतो, मेहताब, राही, रवि पटेल, महेंद्र ओहदार, लिलेशवर महतो, राजकुमार महतो, मुकेश महतो, युगकिशोर महतो, छोटन महतो, बिकास महतो, उतम कुमार, मनोज पुझर, मोहित पटेल, गौरीशंकर महतो, शिव कुमार, करमू कुमार, भागीरथ महतो, लालमोहन महतो व दर्जनो कार्यकर्ता मौजूद थे.
Comments are closed.