Abhi Bharat

रामगढ़ : बिना परमिट के डिपो से कोयला लोडेड ट्रक जब्त, चालक फरार

खालिद अनवर

रामगढ़ में अवैध तरीके से लगभग 20 टन कोयला लाद कर भाग रहे एक ट्रक को सीसीएल कर्मियोंन ने पकड़ लिया. ट्रक में दो अलग अलग नंबर प्लेट लगे थे. जिसके बाद प्रोजेक्ट ऑफिसर के आदेश पर सीसीएल कर्मियों द्वारा कुजू थाना मामला दर्ज कराया गया.

बता दें कि झारखण्ड के रामगढ़ जिले में कोयला तस्करी को लेकर लगातार जिला पुलीस प्रशासन के द्वारा मुस्तैदी दिखाने के बाद भी कोयला तस्कर तरह तरह के दिमाग लगाकर कोयला तस्करी करने से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला रविवार की रात कुजू थाना क्षेत्र के तोपा कोलयरी में देखने को मिला. जहां एक ट्रक जिसका नंबर था jh12d 7155 ने बिना कागजात के ही कोयला डिपू से कोयला लाद कर भागने का प्रयास किया. कोयला डिपू के लोडिंग इंचार्ज शिव शंकर प्रसाद के द्वारा जब ट्रक में कोयले की कागजात की मांग की गई तो ट्रक ड्राइवर चकमा देकर फरार हो गया. मामले को भांपते ही डिपू इंचार्ज ने सिक्युरिटी इंचार्ज को इसकी सुचना दी. वहीं ट्रक में छान बीन के दौरान एक और दूसरा नंबर प्लेट मिला जिससे ये साफ हो गया के ये कोयले की तस्करी करने के फ़िराक में था.

मौके पर पहुंचे कुजू एरिया के सिक्युरिटी इंचार्ज कामड़े ने बताया कि इस ट्रक के दो अलग अलग नंबर देख कर ऐसा लगता है कि ये कोयला तस्करी का बहुत बड़ा रैकेट है जो नंबर बदल बदल कर गाड़ियां आती है और कोयला लोड़ कर जाती है. इस गाडी में लगभग 20 टन कोयला लोड किया गया था. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कोयला तस्कर सीसीएल को लाखों का चुना लगा रहे थे. हमलोंगो ने कुजू थाना में सुचना दे दिये है अब आगे की कार्रवाई पुलीस की है.

You might also like

Comments are closed.