पाकुड़ : जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट, दर्जनों घायल
मक़सूद आलम
पाकुड़ जिले के पाकुड़िया थाना क्षेत्र के सोरला ग्राम में शुक्रवार को जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. मारपीट इतनी भयानक थी कि इस घटना में सोरला गांव के महिला-पुरुष मिलाकर कुल 9 से 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं, जिनका पाकुड़िया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक चिकित्सा के उपरांत स्थिति की गंभीरता के मद्देनजर सभी घायलों को उच्च चिकित्सा हेतु बाहर रेफर कर दिया गया.
घटना के बाबत चिकित्सक डॉ मंजर ने बताया कि सोरला ग्राम की इस घटना में तीन लोगों को गंभीर हेड इंजुरी है जिनकी नाजुक स्थिति को देखते हुए इन्हें सिटी स्केन हेतु इन्हें तुरंत रेफर किया गया है. इन्हें ब्लड की भी जरूरत है जिसकी सुविधा यहां नही है और इनको तुरंत खून की सख्त आवश्यकता है. इधर पाकुड़िया पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले के बाबत जानकारी हासिल करने में जुट चुकी है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक नाला और सड़क को लेकर सोरला में दो पक्षो में विवाद हुआ था. जिसमे पानी को निकालने की बात पर बात बढ़ गई और नूर इस्लाम तथा रबिकुल शेख के परिजन आपस मे भिड़ गये. जिसके फलस्वरूप दोनों पक्षों के नूर इस्लाम शेख 40 वर्ष, निजामुद्दीन शेख 60, रबीना बीबी 38, मुजला बीबी 35, सफारुद्दीन शेख 44, राशिदा बीबी 45, रकीबुल शेख, सद्दाम शेख व हासीबूल शेख गंभीर रूप से घायल हो गए.
Comments are closed.