पाकुड़ : जबरन ईसाई धर्म अपनाने के लिए दबाव बनाने के आरोप में दो गिरफ्तार
मक़सूद आलम
पाकुड़ जिले के हिरणपुर थाना क्षेत्र में धर्मांतरण कराए जाने का एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
मंगलवार को पुलिस कप्तान राजीव रंजन सिंह ने पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि हिरणपुर थाना क्षेत्र के घाघरजनी निवासी छवीलाल हांसदा ने हिरणपुर थाना में आवेदन देकर पांच लोगों के विरुद्ध धर्मांतरण का दबाव दिए जाने की लिखित शिकायत की थी. बताया गया कि उक्त सभी छविलाल के रिश्तेदार है. रिश्तेदार यह भी दबाव दे रहे थे जबतक ईसाई धर्म नही अपनाया जाता तबतक संपति में हिस्सा नही दिया जाएगा. छविलाल ने अपने ही रिश्तेदार बाबूजी हांसदा, मार्शल सोरेन, लुखिमुनि टुड्डू, लखीराम हांसदा एवं हीरामुनी मुर्मू को आरोपित बनाया.
इसके बाद एसपी ने हिरणपुर थाना प्रभारी ब्रजमोहन राम को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. हिरणपुर पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई कर कांड संख्या 88/19 दर्ज करते हुए बाबूजी हांसदा एवं लखीराम हांसदा को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया.
उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी धर्मांतरण की घटनाएं घट चुकी है. तोड़ाई पंचायत के मुखिया भी धर्मांतरण मामले में जेल जा चुके हैं. मौके पर एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह, हिरणपुर थाना प्रभारी बृजमोहन राम सहित पुलिस जवान मौजूद थे.
Comments are closed.