पाकुड़ : तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी मोनिका किस्कू ने अपनी जीत का किया दावा

मक़सूद आलम
पाकुड़ में गुरुवार को कित्ताझोर स्थित पार्टी कार्यालय में तृणमूल कांग्रेस के राजमहल लोकसभा प्रत्याशी मोनिका किस्कू ने प्रेसवार्ता कर अपनी जीत का दावा किया.
मोनिका किस्कू ने कहा कि टीएमसी उम्मीदवार का किसी से मुकाबला नही होगा. हमें जनता का समर्थन चाहिए और हमें पूरी उम्मीद है कि जनता का समर्थन मिलेगा. मोनिका ने कहा भाजपा और झामुमों से खड़े प्रत्याशी को राजमहल की जनता भली भांति वाकिफ है उनके बारे में मैं अधिक नही बोलना चाहती. उन्होंने कहा कि महिलाओं को पूरी सम्मान दी जाएगी. ममता बनर्जी के नेतृत्व में बंगाल के साथ साथ पूरे देश मे परिवर्तन की लहर दौड़ रही है. राजमहल लोकसभा में में महिला,पुरुष,युवा एवं बुजुर्गों ने इसबार मन बना लिया है. एक सवाल के जवाब में मोनिका ने कहा कि जिस तरह पश्चिम बंगाल में ममता की लहर है इसका सीधा असर यहां पड़ेगा. लाख विरोधी पश्चिम बंगाल को बदनाम करे परंतु बंगाल की जनता सबकुछ समझती है. उन्होंने कहा ममता बनर्जी के विचारधारा को और भी मजबूत करना है.
प्रेसवार्ता में जिला अध्यक्ष अशराफूल शेख, प्रखंण्ड अध्यक्ष मिथलेश ठाकुर, बरहेट के उप प्रमुख उमेद अली अंसारी सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.
Comments are closed.