पाकुड़ : एसपी ने नगर थाना में झाड़ू लगाकर की स्वच्छता ही सेवा अभियान की शुरुआत

मक़सूद आलम
पाकुड़ में रविवार को पुलिस कप्तान शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल ने ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान की शुरुआत नगर थाना परिसर से की. जहां पुलिस कप्तान सहित पुलिस पदाधिकारियों ने हाथ में झाड़ू लेकर थाना परिसर में झाड़ू लगाए. उनके साथ नगर के वार्ड पार्षद सहित गणमान्य लोग शामिल थे.
एसपी ने कहा माननीय प्रधानमंत्री ने स्वच्छता ही सेवा है कार्यक्रम की शुरुआत की है, साफ सफाई से कई प्रकार की बीमारी दूर होती है. इसलिए जहां भी रहें साफ सफाई रखें।इस मौके पर पुलिस कप्तान ने पाकुड़ वासियों से इस मुहिम में शामिल होने की अपील की ताकि देश को स्वच्छ बनाया जा सके.
अभियान में एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह, थाना प्रभारी शिव शंकर तिवारी, महिला थाना प्रभारी मीरा पाल, वार्ड पार्षद मोनिता कुमारी,नुरुल हक अंसारी, भीम सिंह, असलम अंसारी, संतु चौधरी, संजय दास, आफताब आलम सहीत दर्जनों लोग मौजूद थे.
Comments are closed.