पाकुड़ : अलग-अलग दो स्थानों पर बम ब्लास्ट से सनसनी
मक़सूद आलम
पाकुड़. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांव में मंगलबार को सुबह सुबह अचानक हुए बम धमाके से सनसनी फैल गई. घटना नया आमतल्ला व मणिरामपुर गांव में घटी है. नया आमतल्ला में दो और मणिरामपुर में तीन देशी बम फटने की खबर है. पुलिस ने इस मामले में मणिरामपुर गांव के एक व्यक्ति को हिरासत में भी लिया है. घटना के बाद से ही गांवों में दहशत का माहौल बना हुआ है. पुलिस मामले की छानबीन में जूट गई है.
पहली घटना मणिरामपुर गांव में अहले सुबह करीब तीन से चार बजे के बीच की है. यहां एक घर के पीछे झाड़ी में लगातार तीन बम धमाके हुए. धमाके की आवाज पूरे गांव में गुंज उठी. सुबह का वक्त होने से लोग नींद में थे. धमाके की आवाज से लोगों की नींदे खुल गई. पुलिस को बम फटने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का जायजा लिया. पुलिस ने मौके से अजफारूल नामक एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. पुलिस अजफारूल से पूछताछ कर रही है.
उधर बम फटने की दूसरी घटना पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले की सीमा से सटे मणिकापाड़ा पंचायत के नया आमतल्ला गांव की है. जानकारी के अनुसार नया आमतल्ला गांव में एक घर में सुबह करीब आठ बजे अचानक जोरदार धमाका हुआ. एक के बाद एक दो धमाके हुए. धमाके की गुंज से गाव में कुछ देर के लिए अफरा तफरी का माहौल बन गया. लोग कुछ समझ नहीं पा रहे थे. इसी बीच पंचायत के उप मुखिया हाजिकुल आलम के घर में बम फटने की खबर हुई. इसके बाद घटना स्थल पर लोग जुटने लगे. बम फटने से घर का दिवार क्षतग्रिस्त हो गया है. घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. हालांकि घटना के बाद से ही उप मुखिया हाजिकुल आलम फरार बताया जा रहा है.
इधर सूचना मिलने पर एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह मुफ्फसिल पुलिस के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और स्थल का जायजा लिया. जिस जगह पर विस्फोट हुआ है, वहां क्षतग्रिस्त दिवाल का जायजा लिया. मलबे का कुछ टुकड़े और अवशेष संग्रह किया. एसडीपीओ ने स्थानीय लोगों से घटना के बारे में जानकारी ली.
Comments are closed.