पाकुड़ : पत्रकार पर जानलेवा हमला करने वाले अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मक़सूद आलम
पाकुड़ के होटल आरके पैलेस सह बार में एक दैनिक पत्रकार के साथ जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस ने 24 घंटे के अंदर तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने का काम किया है.
बुधवार को पुलिस कप्तान राजीव रंजन सिंह ने कार्यालय कक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया कि एक दैनिक अखबार के पत्रकार राजकुमार कुशवाहा एवं उनके मित्र पिंटू के साथ बीते 16 सितंबर की रात्रि में होटल आर के पैलेस सह बार में भोजन के उपरांत वेटर अखिलेश राय से कहा सुनी हो गई थी. इसके बाद वेटर के इशारे पर शहर के राजापाड़ा के जयंत कुमार त्रिवेदी के पुत्र तन्मय त्रिवेदी एवं उसी मोहल्ले के प्रदीप कुमार दुबे के पुत्र जयंतो कुमार दुबे ने जानलेवा हमला किया और बुरी तरह से मारपीट की. घायल अवस्था में पत्रकार और उनके मित्र को पीके पाठक मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया.
घटना की सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक कुमार,नगर थाना प्रभारी रामचंद्र सिंह ने मारपीट की घटना की जानकारी हासिल की और होटल में लगे कैमरे को खंगाला. एसपी ने बताया आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम बनाई गई. टीम में शामिल नगर थाना प्रभारी रामचंद्र सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक विजय कुमार, सहायक अवर निरीक्षक अरविंद राय सहित जवान को लगाया गया.
एसपी ने बताया पुलिस पदाधिकारियों की कड़ी मेहनत और लगन से घटना में शामिल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए जेल भेजा जा रहा है. उन्होंने कहा कानून को हाथ में लेने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नही जाएगा. चाहे वे कितने भी पावरफुल हो पुलिस सजा दिलाने की काम करेगी. उन्होंने कहा कानून के दायरे में रहकर मीडिया भी स्वतंत्र रूप से काम करें.
जॉर्नलिस्ट एसोसिएशन ने पाकुड पुलिस को दिया धन्यवाद
पत्रकार पर हमले के बाद से झारखंड जॉर्नलिष्ट एसोसिएशन पाकुड इकाई पुलिस कप्तान से घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार करने का आग्रह किया था और लगातार पुलिस को सहयोग कर रही थी. पुलिस कप्तान ने एसोसिएशन को आश्वस्त किया था कि 24 घंटे के अंदर घटना में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार करेगी. एसपी ने 24 घंटे के अंदर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने का काम किया. इसे लेकर झारखंड जॉर्नलिष्ट एसोसिएशन पुलिस कप्तान राजीव रंजन सिंह,एसडीपीओ अशोक कुमार एवं नगर थाना प्रभारी रामचंद्र सिंह का आभार व्यक्त करती है.
Comments are closed.