Abhi Bharat

पाकुड़ : रंगदारी मांगने वाले अन्तर्राजीय अपराधी को पुलिस किया गिरफ्तार

मक़सूद आलम

पाकुड़ पुलिस ने नेशनल संथाल लिबरेशन आर्मी से जुड़े एक अपराधी को पकड़ने में सफलता पाई है.

सोमवार को पुलिस कप्तान शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल ने अपने आवासीय कार्यालय कक्ष में मीडिया कर्मियों को जानकारी देते हुए बताया कि हिरणपुर थाना क्षेत्र के चौकीढाब निवासी जो कि क्रशर मालिक के मुंशी राजेंद्र कुमार साह हिरणपुर थाना में कांड संख्या 110/18 भादवि की धारा 386,387, 34 के तहत तीन अपराध कर्मियों के खिलाफ रंगदारी रंगदारी मांगने एवं जान से मारने की धमकी दिए जाने के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई थी. इसके बाद अपराधियों को दबोच के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई. टीम में पुलिस इंस्पेक्टर रामेश्वर प्रसाद, लिट्टीपाड़ा थाना प्रभारी विमल कुमार सिंह, हिरणपुर थाना प्रभारी अवधेश कुमार सिंह सहित पुलिस जवानों को शामिल किया गया था. टीम ने मोबाईल लोकेशन के आधार पर कार्रवाई करते हुए हाथीगढ़ मोड़ से दबोच लिया गया.

एसपी ने बताया इसके अलावे आधा दर्जन घटना को अंजाम दे चुका है. साहेबगंज और पाकुड़ जिला में अपने संगठन का सदस्यता अभियान चला रहा है. क्रशर मालिक  एवं व्यवसायियों से लेवी की मांग करता है. यह संगठन असम राज्य में सक्रिय है. उक्त संगठन द्वारा रांगा थाना क्षेत्र के बोरना पहाड़ के एक क्रशर मालिक से 30 हजार लिया है. शहरी के एक डीलर से 50 किलो चावल की मांग, उप मुखिया से पांच हजार रुपये नगद की मांग की है. कई ट्रकों से रंगदारी भी वसूला है.

एसपी ने बताया कि उसके पास से एक नकाब, जियो सिम, नेशनल संथाल लिबरेशन आर्मी संगठन का पर्चा, हीरो एच एफ डीलक्स मोटरसाइकिल, नकद 5000 रुपया, एक फर्जी आधार पर्चा, पेन कार्ड, फर्जी मतदाता पहचान पत्र एवं एक एटीएम बरामद किया गया है.

You might also like

Comments are closed.