Abhi Bharat

पाकुड़ : 20 दिनों से मनरेगा कर्मी हड़ताल पर, विकास कार्य ठप

मक़सूद आलम

https://youtu.be/ww0kB4-Tm5M

पाकुड़ समाहरणालय के समीप मनरेगा कर्मचारी संघ अपनी पांच सूत्री मांगों के समर्थन में गुरुवार को 20 वे दिन भीबहड़ताल पर रहे. हड़ताल के कारण मनरेगा सहित विकास योजनाएं पूरी तरह ठप हो गई है.

बता दें कि मजदूरों को समय पर भुगतान नही हो रहा है. गांव में काम नही मिलने के कारण मजदूर प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में रोजगार की तलाश में पलायन हो रहे है. मनरेगा कर्मी सेवा का समायोजन कर स्थाई कर्मी के समान सुविधा उपलब्ध कराने, समान कार्य के लिए समान वेतन दिए जाने, मनरेगा का सामाजिक अंकेक्षण मनरेगा एक्ट के अनुसार ग्रामसभा के चयनित दल द्वारा कराए जाने, मनरेगा कर्मियों का दोहन बंद करने आदि मांगों को लेकर पिछले बीस दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं.

संघ के पदाधिकारी ट्विंकल कुमार ने कहा कि जब तक सरकार हमारी मांगे पूरी नही करेंगे तब तक हड़ताल जारी रहेगी.

You might also like

Comments are closed.