पाकुड़ : जिला परिषद की बैठक में लिए गए कई अहम निर्णय
मक़सूद आलम
पाकुड़ में रविवार को ज़िला परिषद बोर्ड की बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्ष बाबूधन मुर्मू ने की. बैठक में शिक्षा व स्वच्छता द्वारा किये जा रहे कार्यों की विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया.
शिक्षा विभाग से जिला परिषद अध्यक्ष बाबुधन मुर्मू ने स्कूलों मैं हो रही पढ़ाई की गुणवत्ता की बृद्धि के उपाय तथा ग्रामीण स्कूलों में शिक्षा का पदस्थापना एवं घंटी आधारित टीचर बहाली की स्थिति की जानकारी ली. बैठक में सरकारी स्कूलों में सरकारी टीचर द्वारा साप्ताहिक एक्स्ट्रा क्लास या कोचिंग की व्यवस्था के बारे में जिला शिक्षा अधीक्षक से रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया.
वहीं ज्ञान ज्योति स्कीम का पाकुड़ जिला में स्थिति के बारे में संबंधित अधिकारियों से पूछा गया. बैठक में पाकुड़ जिला परिषद में एक उच्च मानक के लाइब्रेरी तथा अध्यन्न केंद्र को शीग्र चालू करने पर सहमति बनी. कस्तूरबा स्कूल पाकुड़िआ परिसर में बाउंड्री वाल और खेल ग्राउंड का निर्माण करने, कस्तूरबा स्कूल महेशपुर का जांच रिपोर्ट पेश करने का निर्णय लिया गया.
Comments are closed.