Abhi Bharat

पाकुड़ : टेम्पू पलटने से तीन माह की बच्ची समेत चार की मौत, आधा दर्जन लोग घायल

मक़सूद आलम

पाकुड़ के लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के लबदाघाटी में मंगलवार को टेम्पू पलटने से एक ही परिवार के एक तीन माह की बच्ची समेत तीन लोगों की मौत घटना स्थल पर हो गई. जबकि अन्य 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों का लिट्टीपाड़ा सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में प्राथमिक इलाज कर बेहतर इलाज के लिए पाकुड़ रेफर कर दिया है. घायलों में एक वृद्ध सहित तीन लोगो की स्थिति काफी नाजुक बताया जा रहा है.

जानकारी के अनुसार, बिहार के बांका जिला के राजोन थाना क्षेत्र के मकरोंधा गांव के एक ही परिवार के लोग ऑटो संख्या बीआर 10 पीए 6017 से हिरणपुर के धार्मिक स्थल लंगटा मशान में पूजा करने के लिए जा रहे थे. लबदघाटी में पहाड़ी ढलान में टेम्पू ने काफी रफ्तार पकड़ लिया इस दौरान टेम्पू का ब्रेक फैल हो गया और टेम्पू सड़क पर ही तीन चार बार पलटी खाई. जिससे टेम्पू में सवार तीन माह के बच्ची सोनी, बिंदु देवी (35 वर्ष) व राजनंदनी कुमारी (12 वर्ष) की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. जबकि अन्य 10 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये.

इतनी बड़ी दुर्घटना के बाद घटना स्थल पर कोहराम मच गया. सड़क के चारों तरफ चीख पुकार शुरू हो गया. मृतक का शव और घायल लोग सड़क पर पड़े हुआ थे. स्थानीय ग्रामीणों ने घायलों का ढांढस बंधाया. वहीं ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलते ही लिट्टीपाड़ा पुलिस के तीन वाहन सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंची. साथ ही दो एम्बुलेंस घटना स्थल पर पहुंचकर घायलों को ग्रामीणों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया.

वहीं सोनाजोडी स्थित सदर अस्पताल में इलाज के दौरान सत्येंद्र गोश्वामी (40 वर्ष) की भी मौत हो गई है. इधर सड़क हादसे में हुई मौत के बाद मृतक के परिजनों को पुलिस द्वारा सूचना दे दी गई है. परिजनों को सूचना मिलते ही पाकुड के लिए रवाना हो चुके हैं. घटना के बाद लबदाघाटी व आसपास के गांव के लोग सकते में है. लिट्टीपाड़ा के स्थानीय युवाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया.

You might also like

Comments are closed.