Abhi Bharat

पाकुड़ : झामुमों जिला अध्यक्ष के विरोध में पूर्व नगर कमिटी ने खोला मोर्चा

मक़सूद आलम

पाकुड़ में झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला नगर कमिटी के गठन के बाद से विवाद शुरू हो गया है. नगर कमिटी दो भागों में बंटा दिख रहा है. चौक चैराहे पर चर्चा जोरों से शुरू हो गया है. बुधवार को शहर के टिन बंगला स्थित विवाह भवन प्रांगण में झामुमो के पूर्व नगर अध्यक्ष कौशर आलम की अध्यक्षता में सम्मेलन का आयोजन किया गया.

आयोजित सम्मेलन में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि बीते दिनों झामुमो नगर कमिटी गठन का पुरजोर विरोध किया जाएगा. जिला अध्यक्ष द्वारा मनमाने ढंग से नगर कमिटी का गठन किया गया. इसकी जानकारी न तो पूर्व नगर अध्यक्ष और न ही पूर्व नगर सचिव को दिया गया. पूर्व नगर सचिव भगवती गुप्ता ने कहा कि जिला प्रवक्ता ने लड्डू बाबू आम बगान में नगर कमिटी विस्तार को लेकर जानकारी दी गई थी लेकिन आनन फानन में किसी के घर पर ही नगर कमिटी गठन कर दिया गया. कमिटी गठन पर कई गंभीर सवाल खड़ा कर दिया है. उन्होंने कहा कि जिला प्रवक्ता का पद एक गैर जिम्मेदाराना व्यक्ति को दे दिया गया है जो पूर्व से ही संदिग्ध किस्म के है. गुप्ता ने उक्त सभी मामलों को लेकर वीर शिबू गुरु जी और हेमंत सोरेन तक पहुंचाने की बात कही. पूर्व नगर अध्यक्ष कौशर आलम ने कहा जिला अध्यक्ष और जिला प्रवक्ता के मनमाना रवैया को लेकर वरीय अधिकारियों का ध्यानाकृष्ट कराया जाएगा ताकि नया पदाधिकारी बहाल किया जा सके.

सम्मेलन में जिला उपाध्यक्ष कमलेश साहा, महाबीर भगत, जाकिर हुसैन, गुलाम रसूल, मीम अंसारी, राजू हुसैन, मंटू भगत आदि मौजूद थे.

You might also like

Comments are closed.