Abhi Bharat

पाकुड़ : फाइनेंस कंपनी से लूट मामले में एसपी ने किया खुलासा

मकसूद आलम

साहिबगंज के स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंस कंपनी कर्मचारी से लूट मामले में साहेबगंज पुलिस ने खुलासा कर दिया है.

पुलिस कप्तान पी जनार्दन ने कार्यालय कक्ष में मीडिया कर्मियों को जानकारी देते हुए बताया कि राधानगर थाना कांड संख्या 85/18 भा0 द0 वि0 की धारा 392 एवं आर्म्स एक्ट में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई थी. बीते 22 अगस्त 2018 को नूतनपाड़ा थाना नादनघाट बर्द्धमान के विकास कुमार पिता विरेन वकील जो वर्तमान में बरहरवा शाखा स्थित स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंस कंपनी में कार्यरत कर्मचारी को अपराधियों ने एक लाख पैंतालीस हजार नब्बे रुपये की लूट कर ली गई थी. जिसकी प्राथमिकी वादी के द्वारा राधानगर थाना में दर्ज करवाई गई थी. पुलिस कप्तान के द्वारा तत्परता दिखाते हुए इस कांड के उद्भेदन को लेकर एक टीम का गठन किया गया. जिसका नेतृत्व राजमहल प्रभाग के पुलिस निरीक्षक धर्मपाल कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर उक्त कांड के तीन अभियुक्त उत्पल कुमार, पिता पुतुल शाह निवासी राधानगर, ओमप्रकाश ठाकुर, पिता अभिराम ठाकुर कटघर,थाना राजमहल को धर दबोचा गया. दबोचे गए अपराधियों से देसी कट्टा, जिंदा कारतूस सहित लूटा गया 38,800 रुपया बरामद किया गया तथा घटना में इस्तेमाल की गई बिना नंबर के पल्सर मोटरसाइकिल काले रंग को भी बरामद किया गया. इधर अपराधियों के निशानदेही पर जिरवाबड़ी थाना अंतर्गत कानदेश कुमार उर्फ भाजपा, पिता रामपति साह को थाना प्रभारी ने एक देसी कट्टा व जिन्दा कारतूस के साथ दबोचा गया.

छापेमारी दल में पुलिस निरीक्षक धर्मपाल कुमार, राधा राधानगर थाना प्रभारी प्रयाग दास, सहित हरि उराव, संजय कुमार, शंकर दुबे, सलाइस सोरेन, ताला सोरेन, जिरवाबड़ी थाना के सीताराम सिंह, थाना प्रभारी रामानुज बर्मा मुख्य रूप से मौजूद थे.

You might also like

Comments are closed.