Abhi Bharat

पाकुड़ : शिक्षित बेरोजगर युवाओं ने रैली निकालकर मांगी नौकरी

मकसूद आलम

पाकुड़ में शिक्षित बेरोजगार युवा मंच के बैनर तले रानी ज्योतिर्मयी स्टेडियम में गुरुवार को सैकड़ों बेरोजगार युवाओं ने सम्मेलन का आयोजन किया. सम्मेलन की अध्यक्षता शिक्षित बेरोजगार युवा अमरदीप गोश्वामी ने किया. सम्मेलन में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे.

बेरोजगरों युवाओं ने अपनी बातों को प्रमुखता से रखा और एक स्वर में कहा कि सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं में स्थानीय युवाओं को रोजगार देना होगा. जिले के हजारों की संख्या में बेरोजगार युवा रोजगार की तलाश में भटक रहे हैं और बाहरी लोग नौकरी हासिल कर रहे हैं. स्थानीय युवा किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नही करेगी. अमड़ापाडा कोल ब्लॉक हो या गैर सरकारी कंपनी सभी स्थानों में स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवाओं को नौकरी देनी होगी. सरकार ने स्थानी नीति को लागू कर दिया है.अगर युवाओं की बात नही मानी जायेगी तो उग्र आंदोलन किया जाएगा. वहीं विपक्षी दलों के नेता शिक्षित बेरोजगार युवाओं के आंदोलन को समर्थन करते दिखे. हालांकि भाजपा के एक भी नेता कहीं भी कार्यक्रम में नही दिखे. कार्यक्रम में कांग्रेस जिला अध्यक्ष उदय लखवानी, प्रबाल पांडेय,विजय भंडारी, शौराज सिंह, मोहम्मद नईम सहित दर्जनों युवाओं ने अपनी बात को रखा.

बता दें कि शिक्षित बेरोजगार युवाओं ने रानी ज्योतिर्मयी स्टेडियम से एक विशाल जुलूस निकाला. जुलूस का नेतृत्व अमरदीप गोश्वामी एवं विजय भंडारी कर रहे थे. सैकड़ो की जुलूस में शामिल युवाओं ने सिद्धो कान्हू मुर्मू पार्क पहुंचकर सिद्धो कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रधांजलि अर्पित की. वहीं आयोजित कार्यक्रम को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम किये गए थे. कार्यक्रम में बीडीओ रौशन कुमार साह,सीओ प्रशांत लायक, पुलिस निरीक्षक शिव शंकर तिवारी सहित पुलिस जवान मौजूद थे.

You might also like

Comments are closed.