Abhi Bharat

पाकुड़ : सड़क दुर्घटना में घायल वृद्ध की इलाज के अभाव में मौत, परिजनों ने किया अस्पताल में हंगामा

मक़सूद आलम

पाकुड़ में शनिवार को सदर अस्पताल के पुरुष वार्ड में अज्ञात ऑटो से दुर्घटना में घायल एक 58 वर्षीय वृद्ध को तड़प तड़प कर मरते हुए देखा गया, लेकिन चिकित्सक ने इलाज तक नही किया. जब वृद्ध मर चुके थे और परिजनो ने चीख पुकार शुरू की तब डॉक्टर इंजेक्शन देने के लिए पहुंचे. इसके बाद परिजनों ने चिकित्सक को मृत व्यक्ति का इलाज करने से रोक दिया और जमकर हंगामा किया.

जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जयकीस्टो पुर निवासी इसहाक शेख (58) वर्ष अपनी साइकिल से पाकुड आ रहा था. शहर में अज्ञात ऑटो के चपेट में आ जाने से सड़क पर गिर पड़े. इसकी सूचना कुछ लोगों ने नगर थाना को दी. नगर थाना की पुलिस ने सदर अस्पताल में लगभग दोपहर एक बजे भर्ती कराया और इसकी सूचना परिजनों को दी. परिजन आनन फानन में सदर अस्पताल पहुंचे. मृतक के पुत्र ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर अरविंद कुमार से अपने पिता को इलाज की गुहार लगा रहे थे. परिजन डेढ़ घंटे तक इधर से उधर भटकते रहे लेकिन चिकित्सक ने इलाज करना मुनासिब नही समझा. जब इसहाक शेख की मौत हो गई और परिजन की चीख पुकार सुनकर डॉक्टर आये और मृत व्यक्ति को इंजेक्शन लगाने लगे. इसपर परिजन भड़क गए और चिकित्सक से तू तू मे मे होने लगी. इसके बाद इसकी सूचना सिविल सर्जन डॉक्टर एस एन झा को दिया गया. डाक्टर झा ने परिजनों को आश्वासन दिया कि लापरवाही करने वाले चिकित्सक के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी तब जाकर परिजन शांत हुए.

सीएस ने बताया कि मृतक के परिजन को लिखित रूप से आवेदन देने के लिए कहा है. जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. इधर घटना की सूचना मिलते ही जयकीस्टो पुर पंचायत के मुखिया अफजल शेख, पृथ्वीनगर पंचायत के मुखिया अफजल हुसैन, कांग्रेस नेता अब्दुल अलीम सहित दर्जनों लोग अस्पताल पहुंचकर मृतक के परिजनों को ढांढस दे रहे थे और लापरवाही बरतने वाले चिकित्सक पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे.

You might also like

Comments are closed.