पाकुड़ : घाटी में ऑटो पलटने से एक दर्जन लोग घायल, दो की हालत नाजुक
मक़सूद आलम
पाकुड़ जिले के लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के लिट्टीपाड़ा-कुंजबोना पीडब्ल्यूडी मुख्य सड़क के लब्दाघाटी के समीप टेम्पू पलटने से एक नाबालिक बच्ची समेत एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. सभी घायलों को 108 एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है. घायलों में केसरी निवासी डोहरा पहड़िया 45 वर्ष, मुर्गाबनी निवासी सोनाराम मड़ैया 47 वर्ष की हालत नाजुक बताई जा रही है. जिन्हें बेहतर इलाज के लिए पाकुड़ सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
जानकारी के अनुसार सोमवार को लिट्टीपाड़ा के साप्ताहिक हाट करने के लिए बरमसिया गाँव से टेम्पू पर सवार होकर लिट्टीपाड़ा आने के क्रम में लब्दाघाटी में चालक ने नियंत्रण खो दिया. जिससे टेम्पू ढलान में ही पलटी मार गया. टेम्पू में सवार एक दर्जन से अधिक लोग बुरी तरह घायल हो गए. इधर टेम्पू पर सवार सुशीला देवी ने बताया कि गाड़ी में क्षमता से अधिक लोग सवार थे और गाड़ी के ऊपर सामान के अलावे सवारी को चढ़ा रखा था. लब्दाघाटी में चालक ने गाड़ी को नियंत्रित नही कर पाया और चालक गाड़ी पलटने से पहले ही कूद कर फरार हो गया. टेम्पू सड़क पर ही पांच मीटर तक पलटता रहा और पैसेंजर चीखता पुकारता रहा. घटना के बाद अफरातफरी मच गयी. वहीं पुलिस घटना के एक घंटे के बाद स्थल पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त वाहन को कब्जे में लेकर जांच कर रही है.
बताते चले कि उक्त सड़क पर ठीक उसी जगह पिछले महीने बिहार के बांका जिला के एक ही परिवार के आधा दर्जन लोगो की मौत टेम्पू पलटने से हो गई थी. इसके बावजूद वाहन मालिकों द्वारा पैसे की लालच में टेम्पू में भेड़-बकरियों की तरह क्षमता से अधिक यात्रियों को बैठा कर नोसिखिया ड्राइवर के हाथों वाहन को सौंप दिया जाता है. जिससे आए दिन लोग दर्घटना का शिकार होकर काल के गाल में समा रहे है. उक्त खेल पुलिस प्रशासन के नाक नीचे चलता है. अगर समय रहते पुलिस प्रशासन नही जगी तो आने वाला कल कई बड़ी दुर्घटना से इनकार नही किया जा सकता.
Comments are closed.