पाकुड़ : बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेस का भारत बंद सफल, वाहन-प्रतिष्ठान रहे स्वतः बन्द
मक़सूद आलम
पाकुड़ में सोमवार को कांग्रेस द्वारा आहूत भारत बन्द का व्यापक असर देखने को मिला. बन्द को सफल बनाने में कांग्रेस और झामुमो समेत सम्पूर्ण विपक्षी दलों के नेता-कार्यकर्ता सड़क पर उतरे. वहीं बन्द से आवागमन पूरी तरह से ठप्प रहा. यहां तक कि बस-ट्रक सहित दुकान-प्रतिष्ठानों को लोगो ने स्वतः बन्द रखा.
बता दें कि जनता बढ़ती महंगाई को लेकर त्रस्त है कि दलगत भावना से ऊपर उठकर बन्द को आम-आवाम का सहयोग मिला. यूपीए गठबंधन के नेताओं कार्यकर्ताओं के द्वारा शहर के गांधी चौक से रैली के शक्ल में हरिनडांगा बाजार होते हुए शहर का भ्रमण किया. स्थानीय विधायक आलमगीर आलम, कांग्रेस जिला अध्यक्ष उदय लखवानी, झामुमो जिला अध्यक्ष श्याम यादव आदि ने अलग अलग रैली निकाली. रैली के क्रम में नेताओं कार्यकर्ताओं के द्वारा पेट्रोल डीजल का दाम कम करना होगा. पेट्रोल डीजल को जीएसटी में लाना होगा. बहुत हुई महंगाई की मार अब न चाहिए भाजपा सरकार. कितनी लम्बी जेल तुम्हारी देख लिया है देखेंगे. शिबू सोरेन, हेमन्त सोरेन, लालू यादव, सोनिया गांधी, राहुल गांधी सहित यूपीए गठबंधन जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे.
बंदी को सफल करने में कोंग्रेस जिला अध्यक्ष उदय लखवानी, झामुमो जिला अध्यक्ष श्याम यादव,साचिव समद अली, असद हुसैन, शाहिद इकबाल, निरंजन मिश्रा, नलीन मिश्रा, भगवती गुप्ता व कौशर आलम सहित सैंकड़ो महागठबंधन के नेता कार्यकर्ता उपस्थित थे.
पुलिस विधायक सहित सैकड़ों महागठबंधन से जुड़े नेता व कार्यक्रता को किया गिरफ्तार…
गांधी चौक से जैसे ही पाकुड़ विधायक आलमगीर आलम अपने समर्थकों के साथ भ्रमण के लिए निकले वैसे ही एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह एवं पुलिस निरीक्षक सह नगर थाना प्रभारी शिव शंकर तिवारी ने गिरफ्तार कर लिया. इधर बंदी को लेकर प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम किये गए थे.
Comments are closed.