पाकुड़ : केंद्र सरकार के विरोध में चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स ने दिया धरना
मक़सूद आलम
पाकुड़ फेडरेशन ऑफ झारखंड चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के निर्देश पर शुक्रवार को पाकुड़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स से जुड़े व्यापारियों ने वालमार्ट, फ्लिपकार्ट डील एवं खुदरा व्यापार में विदेशी नीति की मंजूरी के विरोध के धरना प्रदर्शन किया.
धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता चेम्बर के संयुक्त सचिव संजीव कुमार खत्री ने किया. भारतीय स्टेट बैंक मुख्य ब्रांच के नजदीक व्यापारियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रकट किया. चेम्बर ऑफ कॉमर्स का सहयोग स्वदेशी जागरण मंच के दिगेश त्रिवेदी ने किया. चेम्बर के संयुक्त सचिव संजीव कुमार खत्री ने कहा कि खुदरा व्यापार एवं ई कॉमर्स में विदेशी निवेश को किसी भी प्रकार की अनुमति न दी जाए. जीएसटी में केवल दो प्रकार की कर दरें रखी जाए. एक देश-एक कर के अनुसार पूरे देश मे मंडी शुल्क समाप्त किया जाए. धारा 411 एवं 412 में व्यापारियों को गिरफ्तार किया जाता है.
इन धाराओं में परिवर्तन कर गिरफ्तारी के प्रावधान को हर हाल में समाप्त किया जाए. धरना प्रदर्शन में अध्यक्ष, सचिव के अलावे निर्मल जैन,ब्रजमोहन साह,अनिल गोयल आदि मौजूद थे.
Comments are closed.