Abhi Bharat

पाकुड़ : थोक लॉटरी विक्रेता के घर पुलिस का छापा, लाखों का लॉटरी बरामद, मुख्य आरोपी सहित पांच लोग गिरफ्तार

मक़सूद आलम

https://youtu.be/OLPCoqRDPVo

पाकुड़ के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के झिकरहट्टी गांव से अवैध ढंग से लॉटरी के थोक विक्रेता सहित पांच लोगों को पुलिस ने भारी मात्रा में लॉटरी के साथ गिरफ्तार किया है. शुक्रवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के झिकरहट्टी गांव के एक घर में अवैध ढंग से लॉटरी का थोक कार्य किया जाता है. इसपर मुफस्सिल थाना प्रभारी बाबू बंशी साव के नेतृत्व में पुलिस बलों ने गांव के चारों तरफ घेराबंदी करते हुए बशीर सेख उर्फ बसिरुद्दीन सेख के घर पर छापेमारी की गई. छापेमारी में बशीर सेख द्वारा काउंटर खोलकर लॉटरी खरीद-बिक्री का काम किया जा रहा था. वृहत पैमाने पर लॉटरी का कारोबार किया जा रहा था. तलाशी लेने पर लाखों रुपये कीमत की लॉटरी बरामद किया गया. पुलिस ने बशीर सेख के अलावे जहिरुल सेख,श्रीकांत भाष्कर, अतारुल सेख एवं जमीर सेख को लॉटरी के साथ गिरफ्तार किया गया।पुलिस बशीर सेख के घर से नागालैंड स्टेट कंपनी का 2262 बंडल लॉटरी, रबर मोहर, कैलकुलेटर, लेखा-जोखा रेजिस्टर सहित नगद 15 हजार रुपये आदि बरामद किया है. उक्त लोगों के खिलाफ भादवि की धारा 420, 467, 468,294(A) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

पुलिस मास्टरमाइंड तक पहुंचने में नाकाम रही…

जिले में लॉटरी का धंधा कोई नया नही है बल्कि वर्षों से फल फूल रहा है. जिले के पुलिस कप्तान सुनील भाष्कर के कड़े तेवर के बाद दर्जनों लॉटरी के धंधेबाजों पर कड़ी कार्रवाई की गई है. हालांकि अबतक पुलिस ने मास्टरमाइंड को गिरफ्तार करने में असफल रही है. अधिकतर लॉटरी पश्चिम बंगाल के धूलियान, राजग्राम, नलहाटी, मुरारोई आदि से आता है. अगर पुलिस तह तक जाने का जहमत उठाए तो निश्चित रूप से मास्टरमाइंड गिरफ्तार हो सकता है. हालांकि अब भी पाकुड में गुपचुप तरीके से कई लॉटरी माफिया अवैध ढंग से लॉटरी का कारोबार कर रहे हैं.

छापेमारी में ये भी थे शामिल..

एसडीपीओ अशोक कुमार ने बताया कि छापेमारी दल में थाना प्रभारी बाबू बंशी साव के अलावे पुलिस निरीक्षक अभय शंकर, सहायक अवर निरीक्षक राजेश्वर राम, विनय कुमार दुबे व रविन्द्र कुमार आदि मौजूद थे.

You might also like

Comments are closed.