पाकुड़ : धड़ल्ले से चल रहा पत्थर का काला कारोबार, बिना विस्फोटक लाइसेंस के ही खदानों में कराए जा रहें हैं विस्फोट
मक़सूद आलम
पाकुड़ जिले के हिरणपुर थाना क्षेत्र में इन दिनों पत्थर का काला कारोबार थमने का नाम नही ले रहा है. थाना क्षेत्र में पत्थर खदान सरकारी दस्तावेज में दर्जनों चालू है. जबकि एक दर्जन से अधिक लीज धारकों को पत्थर उत्खनन के लिए लीज प्राप्त है.
बता दें कि खनन विभाग से मिले दस्तावेज के अनुसार, चार पत्थर खदानों को छोड़ अधिकांश पत्थर खदान वालों के पास विस्फोटक के लाइसेंस नहीं है. पत्थर खदानों में ज्यादातर अवैध तरीके से हासिल विस्फोटक का ही उपयोग किया जाता है. आश्चर्य की बात है कि हिरणपुर थाना क्षेत्र में अवैध विस्फोटक की सप्लाई करने वाले कारोबारी दिन के उजाले में ही विस्फोटक की सप्लाई करते हैं. विस्फोटक इस्तेमाल के रिकॉर्ड की नियमित जांच नहीं होती है.
खनन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जिला प्रशासन के शस्त्र शाखा इसकी निगरानी रखता है. नियमित जांच पड़ताल नहीं होने के कारण विस्फोटकों के अवैध कारोबारी पत्थर खदानों में सक्रिय विस्फोटक रखते हैं. खदानों में विस्फोट के लिए विस्फोट सामग्री मुख्य रूप से पश्चिम बंगाल के राजग्राम, मुराराई, नलहाटी एवं रामपुरहाट कारोबारियों द्वारा ही सप्लाई की जाती है. अवैध विस्फोटक सामग्री को पत्थर खदानों तक पहुंचाने के लिए स्थानीय स्तर पर भी मनिरामपुर, संग्रामपुर, बरहरवा एवं हिरणपुर व अन्य थाना क्षेत्रों के कुछेक युवक शामिल हैं.
उल्लेखनीय है हिरणपुर थाना क्षेत्र में लगातार पुलिस द्वारा विस्फोटक सामग्री बरामद किया जा रहा है. बावजूद पत्थर माफिया के हौसले बुलंद है की पुलिस की कार्रवाई के बाद भी बिना विस्फोटक लाइसेंस के पत्थर खदान में विस्फोटक कराया जा रहा है.
क्या कहते हैं थाना प्रभारी…
हिरणपुर थाना प्रभारी अनंत शर्मा से पूछने पर बताया कि पुलिस को जब भी सूचना मिलती है कार्रवाई की जाती है. उन्होंने कहा किसके पास विस्फोटक लाइसेंस है खनन विभाग ही बेहतर बता पाएंगे.
क्या कहते हैं खनन पदाधिकारी…
सहायक खनन पदाधिकारी सुरेश शर्मा से पूछने पर बताया कि विस्फोटक लाइसेंस के बारे में जिला प्रशासन बता पाएंगे. उन्होंने कहा अगर कोई खदान मालिक अवैध विस्फोट करता है तो ऐसे लोगों पर कार्रवाई होना चाहिए.
Comments are closed.