Abhi Bharat

पाकुड़ : डीसी के खिलाफ आजसू पार्टी निकालेगी आक्रोश रैली

मक़सूद आलम

पाकुड़ के लड्डू बागान आमबगान में मंगलवार को पाकुड़ जिला आजसू कमिटी की बैठक आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष आलोक जॉय पॉल ने की.

बैठक में प्रत्येक प्रखंड कमेटी के गठन को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया. बैठक में प्रत्येक प्रखंड के प्रभारी जो वहां पहले से नियुक्त है उनको दिशा निर्देश दिया गया कि किसी भी स्थिति में 28 अक्टूबर से 8 नवम्बर तक कमेटी का गठन किया जाना है. प्रत्येक प्रखंड में चार सदस्यी टीम जिसमें जिलाध्यक्ष, मोफ़ीज़ अंसारी, हाजीकुल आलम एवं सोनू अंसारी आदि मौजूद रहते हुए बैठक को सफल बनाएंगे और संगठन को मजबूत करेंगे.
बैठक में विशेष चर्चा इस बात पर भी हुई कि पाकुड़ उपायुक्त दिलीप कुमार झा के तानाशाही रवैये के विरोध में आजसू पार्टी की ओर से पोस्टरिंग अभियान चलाया गया था जो कि प्रत्येक व्यक्ति का संवैधानिक अधिकार है।जिसका विरोध किया जा सकता है. मगर उपायुक्त के निर्देश पर अंचल अधिकारी ने आजसू पार्टी शाखा पर जो प्राथमिकी दर्ज करायी है, उसका पार्टी विरोध करती है. साथ ही पार्टी ये भी जानना चाहती है कि उपायुक्त पाकुड़ के तारीफ के कसीदे बांधने वाले पोस्टरबाजों पर जो सरकारी बिल्डिंग एवं बिजली के खंबों पर पोस्टरबाजी किया है उस पर किस तरह की कार्यवाही की गई है और जो पूरे शहर में पोस्टर बैनर सरकारी जगहों पर की गई है. वो उसको सुरक्षा पाकुड़ उपायुक्त का प्राप्त है क्या ? उपायुक्त की ये मानमानी किसी भी अवस्था में आजसू कार्यकर्ता बर्दास्त नही करेंगे. आगामी शनिवार 27 अक्टूबर को पाकुड़ उपायुक्त के तानाशाही और मानमानी के खिलाफ जन आक्रोश रैली (बाइक) से निकालेंगे और गैर संवैधानिक रूप से कार्य करने वाले पदाधिकारी का पुतला दहन करेंगे. प्रत्येक चौक चौराहे पर इनकी अज्ञानता की कहानी को विस्तार पूर्वक बखान किया जाएगा. उल्लेखनीय है कि डीसी के खिलाफ पोस्टरबाजी मामले में आजसू पार्टी पर डीसी के निर्देश पर अंचलाधिकारी प्रशांत लायक ने प्राथमिकी दर्ज कराया है.

बैठक में अनुरागी मंडल, मोफ़ीज़ अंसारी, सोनू आलम, हाजीकुल आलम, हयातउल्ला, इस्माईल अंसारी, पिंटू भगत, सन्नी तिवारी, मिथुन यादव, पुरनेंदु सरकार, सुमित भगत, समसाद, गोपाल दास, पवन सिंह, राजन सिंह आदि सभी लोग उपस्थित थे.

You might also like

Comments are closed.