Abhi Bharat

पाकुड़ : गोड्डा में आदिवासियों की जमीन पर खड़ी फसल पर जेसीबी चलाने के विरोध में आदिवासी मूलवासी छात्र मोर्चा ने सीएम और एमपी का जलाया पुतला

मक़सूद आलम

पाकुड़ में आदिवासी मूलवासी छात्र मोर्चा के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने बुधवार को रविन्द्र चौक में सूबे के मुख्यमंत्री रघुवर दास एवं गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे का पुतला दहन किया. आक्रोशित छात्रों ने मुख्यमंत्री एवं निशिकांत दुबे के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

छात्रों ने कहा कि सरकार के निर्देश पर अडानी कंपनी के गुंडों ने आदिवासियों की जमीन पर लगी खड़ी फसल को जेसीबी मशीन लगाकर बर्बाद कर दिया है. जिस तरह से आदिवासियों की जमीन पर लगी फसल को बर्बाद कर रहे हैं. इससे स्पष्ट होता है कि भाजपा सरकार की मनसा आदिवासी एवं मूलवासी के प्रति क्या है. छात्रों ने कहा सरकार कौड़ियों के भाव में आदिवासियों की जमीन को उधोगपति एवं अडानी को दे रही है. पुतला दहन कार्यक्रम का नेतृत्व झारखंड छात्र मोर्चा को अध्यक्ष निर्मल मुर्मू, छात्र संघ अध्यक्ष विजय हेम्ब्रम, वरिष्ठ छात्रनायक कैलाश मरांडी, उप छात्रणायक राजीव मुर्मू कर रहे थे.

झारखंड छात्र मोर्चा के अध्यक्ष निर्मल मुर्मू ने कहा कि सूबे की रघुवर सरकार झारखंड के आदिवासियों एवं मूलवासियों को उजाड़ना चाहती है और पूंजीपतियों व उधोगपतियों को बसाना चाहती है. पूंजीपतियों को बसाकर चुनाव के समय चंदा वसूलने का काम करेगी. उन्होंने कहा छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री और गोड्डा सांसद ने मिलकर अडानी कंपनी को बसाने का काम कर रही है. उन्होंने कहा अगर सरकार दमनकारी नीति अपनाती है तो छात्र द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी सारी जवाबदेही सरकार को होगी.

मौके पर धन मरांडी, परमेश्वर हेम्ब्रम, डीबी बास्की, बसंती मरांडी, राजेश मुर्मू, चार्ल्स हांसदा, कार्तिक मरांडी और प्रेमलाल सोरेन सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.

You might also like

Comments are closed.