पाकुड़ : अलग-अलग दो सड़क दुर्घटनाओं में एक छात्रा की मौत, एक गंभीर रूप से घायल
मक़सूद आलम
पाकुड़ जिले में इन दिनों तेज रफ्तार ऑटो चालको ने आतंक मचा कर रखा हुआ है. ऑटो चालक की मनमानी के कारण प्रतिदिन कहीं न कहीं लोगों की जान जा रही है. शनिवार को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पाकुड़-कोटालपोखर मुख्य मार्ग पर नरोत्तमपुर के समीप एक नवीं क्लास की छात्रा जया कुमारी को तेज रफ्तार ऑटो ने धक्का मार दिया. धक्का के कारण जया सड़क पर ही गिर पड़ी. आनन-फानन में ग्रामीणों के सहयोग से सदर अस्पताल सोनाजोड़ी में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने जया कुमारी को मृत घोषित कर दिया.
जानकारी के अनुसार जया कुमारी अपने घर नरोत्तमपुर से रामचंद्रपुर संथाली टोला स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय परीक्षा देने आ रही थी. उसी क्रम में विक्रमपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार ऑटो ने धक्का मार दिया। धक्का इतना तेज था कि जया के सर और छाती में गंभीर चोट लगी थी।नाक और मुंह से रक्तस्राव हो रहे थे. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर पश्चिम बंगाल के ब्रह्मपुर अस्पताल रेफर कर दिया. जैसे ही जया को चिकित्सकों ने ब्रह्मपुर ले जाने के लिए एम्बुलेंस में रखा गया उसकी मौत हो गई.
वहीं दूसरी घटना पाकुड़-हिरणपुर के सोनाजोड़ी की है. जहां ऑटो चालक द्वारा मोबाइल में फिल्म देखने के दौरान ऑटो पलटी मार गयी. जिससे 20 वर्षीय टाइल्स मिस्त्री सादुल सेख बुरी रूप से घायल हो गया. प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार ऑटो चालक गाड़ी चलाने के दौरान मोबाइल में फिल्म देख रहा था. यात्रियों ने उसे पहले मना किया कि वाहन चलाते समय फिल्म ना देखें परंतु चालक ने किसी यात्री की बात नही सुनी. जिस कारण ऑटो पलटी मार गयी. वहीं कई लोग बाल-बाल बच गए.
उल्लेखनीय है कि जिले के पुलिस कप्तान एवं उपायुक्त द्वारा ऑटो चालकों पर अंकुश लगाने के लिए प्रतिदिन डीटीओ एवं यातायात प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे हैं कि किसी भी कीमत पर ऑटो की रफ्तार पर अंकुश लगाया जाए. प्रतिदिन ऑटो के कागजात व ड्राइविंग लाइसेंस की जांच की जाए. बावजूद प्रतिदिन ऑटो की दुर्घटना हो जाना अपने आप मे सवाल खड़ा करता है.
Comments are closed.