Abhi Bharat

पाकुड़ : अवैध वसूली के आरोप में ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के लाइन मैन को बनाया बंधक

मकसूद आलम

पाकुड़ के सदर ब्लॉक के अंजना गाँव में रविवार को लाइन मैन रंजीत चौधरी को बिजली उपभोक्ताओं ने लगभग दो घंटे तक बंधक बनाये रखा.

उपभोक्ताओं ने रंजीत पर पुलिस का भय दिखाकर अवैध वसूली करने, राशि नही देने पर सीधे जेल भेजने की खुलेआम धमकी देने का आरोप लगाया. इधर अवैध राशि उगाही की सूचना प्रखंड बीस सूत्री सदस्य नरेन रविदास, वार्ड सदस्य केराउल सेख, पीएलवी अब्दुल अलीम को मिली. उक्त लोगों ने इसकी सूचना मोबाईल पर कार्यपालक अभियंता समीर कुमार सहित अभियंता को दी.

कार्यपालक अभियंता विधुत विभाग समीर कुमार ने बताया कि रंजीत कुमार चौधरी को ग्राम स्वराज्य अभियान टू के तहत सात गांव का सर्वे दिया गया है. सर्वे में अबतक कितने कनेक्शन किये गए हैं और कितने कनेक्शन अबतक नही हो पाया है. कितने चालू नही हो पाए है. उनके द्वारा अगर अवैध वसूली की जा रही है तो सरासर गलत है. उनसे स्पष्टीकरण पूछा जाएगा.

इधर, गांव वालों को जब अवैध वसूली की जानकारी मिली तो सैकड़ों लोगों ने उन्हें अवैध वसूली की राशि वापस मांगने पर अड़ गए. ग्रामीणों का कहना था जबतक राशि वापस नही करेंगे तबतक जाने नही दिया जाएगा. ग्रामीणों ने कार्रवाई की मांग कर रहे थे. इसके बाद बीस सूत्री सदस्य निरेन रविदास सहित वार्ड पार्षद के काफी समझाने बुझाने के बाद मामला शांत हुआ और सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में रंजीत अवैध राशि को वापस किया. बीस सूत्री सदस्य ने रंजीत को चेताते हुए कहा कि अगर गरीबों से अवैध वसूली की मांग की जाती है तो इसकी लिखित शिकायत उपायुक्त सहित वरीय अधिकारियों से की जायेगी।पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा कि हर घर मे बिजली हो इसके लिए खुद हमलोग सहयोग कर रहे हैं. लेकिन अवैध वसूली किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नही की जाएगी.

कौन कौन उपभोक्ता से की गई थी अवैध वसूली…

सदर ब्लॉक के अंजना गांव के अनिकुक सेख दो सौ,वाहिदुर सेख एक सौ,मंतारुल सेख दो सौ, अकील अहमद दो सौ, अब्दुर रहीम एक सौ रुपया के अलावे पांच किलो प्याज भी ली गई. उक्त सभी लोगों को रंजीत कुमार चौधरी ने अवैध वसूली की राशि वापस किया और उपस्थित लोगों ने उन्हें दोबारा इस तरह का काम नही करने का निर्देश दिया गया.

You might also like

Comments are closed.