पाकुड़ : ओलम्पिक डे के अवसर पर आयोजित दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता संपन्न
मक़सूद आलम
पाकुड़ में विश्व ओलम्पिक दिवस के अवसर पाकुड़ जिला ओलम्पिक संघ द्वारा आयोजित दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का बुधवार को समापन हुआ. समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक कुमार सिंह एवं खेल पदाधिकारी रामप्रवेश ने शिरकत की.
सर्वप्रथम अतिथियों को संघ के पदाधिकारियों ने बारी बारी से बुके व मोमेंटो देकर स्वागत किया. वही अतिथियों ने विजेता खिलाड़ियों को कप, मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खिलाड़ी अपनी लगन मेहनत और हार न मानने वाले जज्बे से राह दिखाता है. कहा वक्त बहुत तेजी से बदल रहा है और परिवर्तन के इस दौर में बहुत से ऐसे बदलाव भी हुए हैं, जो आम जनता के सामने चुनौती पेश कर रहे हैं. ऐसे में किसी भी तरह के हालात में हिम्मत न हारकर चुनौती का सामना करना चाहिए. भविष्य में निश्चित ही सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे. उन्होंने पाकुड़ के खिलाड़ियों की सराहना की।जिला खेल पदाधिकारी रामप्रवेश ने कहा कि सशक्त राष्ट्र निर्माण के लिए सामाजिक बदलाव आवश्यक है.
सामाजिक बदलाव तभी संभव है जब व्यक्तित्व व चरित्र निर्माण पर जोर दिया जाए. इस लिए खिलाड़ी अपने खेल में निखार लाते हुए चरित्र निर्माण में भी जोर दें।ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष अर्देन्धु शेखर गांगुली ने कहा कि हमारा समाज, जाति, धर्म, वर्ग, अमीर-गरीब में बंटा हुआ है. किंतु, खेल के मैदान में सारी दीवारें गिर जाती है. व्यक्तित्व व चरित्र निर्माण में खेल बड़ा माध्यम बन सकता है. गांगुली ने कहा जिले के खिलाड़ियों में खेल प्रति ललक जगाने के लिए प्रत्येक वर्ष खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन करती है. कार्यक्रम का संचालन संघ के सचिव रणवीर सिंह ने किया. वहीं एथेलेटिक्स संघ अध्यक्ष अमलान कुसुम सिन्हा उर्फ बुलटी बाबू, अभिषेक पांडेय, अमित कुमार सिंह, सुजीत विद्यार्थी, मदन गोंड सहित दर्जनों लोगों ने कार्यक्रम की सफलता को लेकर 24 घंटे लगे रहे.
Comments are closed.