पाकुड़ : प्रतिबंधित मांस के साथ सात धंधेबाज गिरफ्तार
मकसूद आलम
पाकुड़ के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मनीरामपुर गांव में रविवार अहले सुबह पुलिस ने छापेमारी कर प्रतिबंधित मांस का कारोबार करने के आरोप में सात लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने भारी मात्रा में मांस बरामद किया है. इसके अलावा पुलिस ने 16 जिंदा मवेशियों को जब्त किया है. इससे प्रतिबंधित मांस कारोबारियों में हडकंप मच गयी है.
बताया जाता है कि मुफस्सिल पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मनीरामपुर गांव में प्रतिबंधित मांस की बिक्री की जाती है. इसके बाद मुफस्सिल थाना प्रभारी संतोष कुमार, नगर थाने के प्रभारी इंस्पेक्टर शिव शंकर तिवारी बड़ी मात्रा में पुलिस बल के साथ मनीरामपुर में भोर में ही धावा बोल दिया. पुलिस छापेमारी के समय भारी मात्रा में प्रतिबंधित मांस रखा हुआ था. इसके अलावा कुछ पशुओं को काटा जा रहा था. इसी बीच पुलिस ने सात लोगों को दबोच लिया.
थाना प्रभारी ने बताया कि मांस के अलावा एक दर्जन से अधिक पशुओं को जिंदा बरामद किया गया है. मुफस्सिल थाना प्रभारी ने बताया कि मांस का सेम्पल लेकर उसे परीक्षण के लिए भेजा गया है. पुलिस ने करीब पांच घंटे तक छापेमारी कर पूरे गांव को खंगाला. तीन स्थानों पर पशु काटते हुए पुलिस ने मांस कारोबारियों को पकड़ा. छापेमारी के समय गांव में अफरा-तफरी मच गई. इस धंधे में शामिल कई लोग भागने में सफल हो गए. पुलिस गिरफ्तार किए गए मांस कारोबारियों से पूछताछ कर रही है. थाना प्रभारी ने बताया कि शेष बचे प्रतिबंधित मांस कारोबारियों की तलाश की जा रही है. बहुत जल्द अन्य लोग भी पुलिस गिरफ्त में होंगे.
Comments are closed.