पाकुड़ : पुलिस ने बारूद का जखीरा के साथ दो को किया गिरफ्तार
मकसूद आलम
पाकुड़ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बारूदों का जखीरा पकड़ा है.
इस संबंध में समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र वर्णवाल ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि पश्चिम बंगाल के कुछ अपराध कर्मी द्वारा भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ माल पहाड़ी ओपी एवं पाकुर जिला के अन्य क्षेत्रों में तस्करी हेतु लाया जा रहा है. सूचना मिलते ही सत्यापन हेतु तुरंत क्यू आर टी बल के साथ एक विशेष टीम गठन कर त्वरित कार्रवाई की गई. जैसे ही टीम माल पहाड़ी ओपी क्षेत्र के बांस माता गांव पहुंची चेगड़ांगा से बस माता की ओर आ रहे मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्ति पुलिस को देखते ही मोटरसाइकिल छोड़कर भागने लगे. यूआरटी टीम की सहायता से भाग रहे दोनों व्यक्तियों को खदेड़कर पकड़ा गया. पकड़े गए व्यक्तियों में एक ने अपना नाम मेहरून शेख पिता हमशेद शेख बन पड़ा सींगदा थाना माल पहाड़ी जिला पाकुर तथा दूसरा सद्दाम शेख ग्राम चचकी थाना पाकुर जिला पाकुर बताया.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मांगे जाने पर दोनों ने कोई कागजात नहीं दिखा सका. दोनों के पास से सात बोरी डिटोनेटर करीब ढाई हजार पीस एवं एक बोरी जिलेटिन लगभग दस हजार पीस बरामद कर दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों ने स्वीकार किया कि विस्फोटक पदार्थ होबू शेख नाम के व्यक्ति के पास लेकर पाकुर जिला के माल पहाड़िया ओपी एवं अन्य विभिन्न खदानों में दिया जाना था. पुलिस अधीक्षक ने बताया इस संबंध में उसका नाम सत्यापन हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पाकुर के नेतृत्व में टीम का गठन कर जांच कराया जा रहा है. पुलिस अधीक्षक के अनुसार दोनों व्यक्ति ने स्वीकारात्मक बयान में बताया है कि होबु शेख के बंगाल सीमा क्षेत्र में अवस्थित ठिकाने से पांच बोरी डिटोनेटर एवं एक बोरी जिलेटिन बरामद किया गया है. हॉबू शेख फिलहाल फरार है. विशेष टीम द्वारा उसकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है. दोनों अपराधियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कांड अंकित किया जा रहा है.
मौके पर पुलिस अवर निरीक्षक राज किशोर मिश्रा, प्रभारी माल पहाड़ियों की सहायक अवर निरीक्षक भरत सिंह, क्यूआरटी सशस्त्र बल मौजूद थे.
Comments are closed.