Abhi Bharat

पाकुड़ : कॉफ़ी विथ कॉप का आयोजन, एसपी ने पुलिस-पब्लिक समन्वय स्थापित करने की लोगों से की अपील

मकसूद आलम

पाकुड़ में शुक्रवार को नगर थाना में कॉफी विद कॉप का आयोजन हुआ. जहां एसपी शैलेंद्र प्रसाद बरनवाल ने लोगों को संबोधित करते हुए पुलिस की महत्ता बताई और लोगों से पुलिस के साथ आपस में समन्वय स्थापित करने की अपील की.

इस अवसर पर एसपी ने कहा कि पुलिस की समाज में अहम भूमिका है. पुलिस की कार्य प्रणाली से आम आदमी का जीवन जुड़ा होता है. ऐसे में पुलिस से आम जन की अपेक्षाएं बहुत हैं. जरूरत है कि पुलिस-पब्लिक के बीच समन्वय बना रहे. उन्होंने कहा कि पुलिस और पब्लिक के बेहतर समन्वय से ही एक बेहतर समाज की संरचना की जा सकती है. समाज में शांति एवं सुरक्षा का माहौल बनाए रखने के लिए पुलिस दिन-रात कार्य कर रही है. उन्होंने पुलिस की कार्यप्रणाली एवं चुनौतियों से आमजनता को रूबरू कराते हुए कहा कि जीवन में कड़ी मेहनत ही सफलता का मूलमंत्र है.

एसपी ने पुलिस और जनता के बीच की दूरी को मिटाते हुए स्वच्छ समाज की निर्माण की अपील की. मौके पर नगर थानेदार सहित पुलिस पदाधिकारी और शहर के गणमान्य लोग मौजूद थे.

You might also like

Comments are closed.