पाकुड़ : सियार ने मचाया आतंक, 15 दिन के अंदर तीन बच्चियों को काटा
मकसूद आलम
पाकुड़ सदर ब्लॉक के गंधाईपुर में एक सात वर्षीय बच्ची को सियार ने सोए हुए हालात में निशाना बना लिया. जिससे बच्ची के पेट में गहरे जख्म के निशान है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार गंधाईपुर निवासी इस्राइल शेख की सात वर्षीय बच्ची तैय्यबा खातून अपने घर के बरामदे में सोई हुई थी. बगल के खाट में तैयबा के माता-पिता भी सोई हुये थे. रात के लगभग एक बजे अचानक सोए हुए हालत में बच्ची पर सियार ने हमला कर दिया. जिससे बच्ची रोते हुए जग गई. पेट मे गहरा जख्म का निशान है. जख्मी हालत में बच्ची को सदर अस्पताल में भर्ती कराया है।इधर सियार के लगातार बच्चों को निशाना बनाये जाने से आसपास के गांव में खौफ का माहौल है.
दो सप्ताह में तीसरी घटना :
सदर ब्लॉक के विभिन्न गांव में ये तीसरी घटना है. सबसे पहले सदर ब्लॉक के झिकरहट्टी पूर्वी पंचायत के साकरघाट में बीते 23 जुलाई को चार माह के बच्चे को सियार ने नोच नोच कर खा लिया था. 26 जुलाई को गंधाईपुर पंचायत के हरीगंज में पांच माह की बच्ची माहिया खातून को मां के बगल में सोई हुआ हालत में सियार ने माहिया को उठाकर ले गया था और उसे बुरी तरह जख्मी कर दिया था.
क्या कहते है डीएफओ :
वन प्रमंडल पदाधिकारी प्रेमजीत आनंद ने कहा कि जागरूकता के आभाव में ऐसी घटनाएं घट रही है. उन्होंने कहा वन विभाग की टीम को सियार से पीड़ित गांव में जाकर लगातार जागरूक करने का निर्देश दिया गया है और बचाव के उपाय भी बताये गए हैं. सरकारी जो भी मुआवजा है पीड़ित परिवार को दिया जाएगा.
Comments are closed.