पाकुड़ : प्रेम-प्रसंग में शादी की मांग पर जीजा ने की साली की हत्या, शव को तेल छिड़ककर जलाया

मकसूद आलम
पाकुड़ में एक 17 वर्षीय युवती की निर्मम हत्त्या कर शव को आग लगाकर जला दिए जाने का मामला सामने आया है. मामले में पुलिस ने गोड्डा जिला के महगामा थाना क्षेत्र के सुकलचर गांव निवासी युवती के जीजा शिवशंकर भगत को गिरफ्तार किया है.
गुरुवार को पाकुड़ एसपी शैलेन्द्र प्रसाद बर्नवाल ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि बीते 10 अप्रैल की अहले सुबह हिरणपुर थाना क्षेत्र के मारेडीह के जंगल में एक युवती की जली हुई शव होने की सूचना पुलिस को मिली थी. शव को जब्त करते हुए पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेजा गया था. शव की पहचान हेतु सीमावर्ती जिला के कोटालपोखर थाना से भी संर्पक स्थापित किये गए थे.कोटालपोखर थाना प्रभारी द्वारा बताया गया कि कोटालपोखर की एक बच्ची की गुमशुदगी का मामला सामने आया है. इसके बाद बच्ची के परिजनों से संपर्क कर अधजले शव को दिखाया गया. मृतिका के पिता दीनानाथ भगत और उनके भाई रितेश भगत ने पैर में पहनी हुई जूती और हाथ में पहनी हुई बाला से शिनाख्त किया और उसे 17 वर्षीय राधा बताया. यह मामला पुलिस के लिए एक चुनौती बन गया था. एसपी के निर्देश पर गठित स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने 24 घंटे में ही घटना की परत दर परत खोल दी.
कैसे घटी घटना…
मृतिका राधा कुमारी प्रत्येक दिन की तरह 9 अप्रैल को भी कंप्यूटर क्लास के लिए घर से निकली थी. पाकुड़ में कंप्यूटर क्लास के बाद अपने दो मित्रों के साथ बाहर निकली. बाहर मोटरसाइकिल पर उसका मौसेरा जीजा शिवशंकर भगत इन्तेजार कर रहा था. राधा ने अपने मित्रों से कहा कि वह अपने बहन के यहां जा रही है और इसके बाद वह शिवशंकर के मोटरसाइकिल पर बैठ गई. दोनों कुछ देर के लिए काली भसान स्थित एक मंदिर में कुछ देर के लिए बैठकर बातचीत किया और इसके बाद मोटरसाइकिल से ही दोनों घटना स्थल के लिए रवाना हो गया.जहां दोनों ने किसी बात को लेकर कहा सुनी हुई उसके बाद शिवशंकर ने गला दबाकर उसकी हत्त्या कर दी. बाद में सुबह में आकर उसने शव को जला दिया.
दोनों में था अवैध संबंध…
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों जीजा साली में पिछले डेढ़ वर्षों से अवैध शारीरिक संबंध कायम थे. मंदिर में बातचीत के दौरान लड़की ने ही संबंध बनाने के लिए अपने जीजा पर घटना स्थल पर जाने के लिए दबाव डाला था.जहाँ सम्बन्ध बनाने के बाद लड़की ने अपने जीजा पर शादी करने का दबाव डाला. जब जीजा ने उससे यह कहा कि उसके दो बच्चे भी है और वह पूर्व से उसकी मौसेरी बहन के साथ शादी शुदा है ऐसे में विवाह करना सम्भव नही. लेकिन वह उसे बिना शादी के ही पत्नी की तरह दूसरे जगह रखेगा.
इस तरह हो गई हत्त्या…
जीजा के द्वारा शादी से इनकार करने पर राधा ने जीजा का मोबाइल छीन लिया और अपने फोटोग्राफ्स डिलीट करने लगी. इसी में शिवशंकर ने उसके हाथ से वापस मोबाईल छीन लिया. राधा ने गुस्से में शिवशंकर के गर्दन को पकड़ लिया. शिवशंकर ने भी राधा के गले को जोर से पकड़ा दोनों ने एक दूसरे का गला दबाना शुरू कर दिया. लेकिन शिवशंकर की मजबूत पकड़ के कारण राधा की मौत हो गई. बदहवास शिवशंकर उसे वहीं छोड़कर अपने घर महगामा भाग गया.
नाटकीय ढंग से जलाया शव…
राधा की हत्त्या के बाद शिवशंकर महगामा तो भाग गया लेकिन राधा की शव का शिनाख्त होते ही अपने पकड़े जाने के भय ने उसे रातभर उसे सोने नही दिया. रात में ही ढाई बजे वह फिर वापस आया. सुबह पांच बजे उसने हिरणपुर के तारापुर से तेल खरीदा. तोड़ाई से उसने माचिस ली. उसके बाद जंगल मे घटना स्थल पर पड़े राधा के शव पर सूखे पत्ते और तेल डालकर आग लगा दी और वापस महगामा भाग गया. उल्लेखनीय है कि पिछले डेढ़ वर्षों में दोनों ने घटना स्थल पर कई बार शारीरिक संबंध बनाए थे.
क्या क्या हुआ बरामद…
पुलिस ने छापेमारी के दौरान शिवशंकर के घर से राधा का सैमसंग डोस मोबाइल सेट और जे टू सैमसंग मोबाईल सेट बरामद किया है. अभियुक्त शिवशंकर भगत का भी एक वीवो फाइव मोबाईल सेट पुलिस को हाथ लगी है. आरोपी का मोटरसाइकिल भी पुलिस ने जब्त किया है. आरोपी की निशानदेही पर घटना स्थल से एक सौ गज की दूरी पर एक तेल का बोतल, एक माचिस भी पुलिस जब्त किया है. जबकि मृतिका की जूती, अधजले जीन्स एवं बाल भी जब्ती सूची में दर्ज है.
कौन कौन थे छापेमारी दल में…
छापेमारी दल में एसडीपीओ श्रवण कुमार, पुलिस निरीक्षक रामचंद्र राम, पुलिस अवर निरीक्षक अवधेश कुमार, सोहराब खान एवं एएसआई मोहन दास मौजूद थे.
Comments are closed.