पाकुड़ : मुर्गी विवाद मामले में पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी, भाजपा नेत्री ने मुफस्सिल थानाध्यक्ष के खिलाफ सीएम को लिखा पत्र

मकसूद आलम
पाकुड़ के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के गंधाईपुर के हरीगंज में मुर्गी के विवाद में हुई मारपीट में घायल जरीना बीबी के अस्पताल में जिंदगी और मौत से संघर्ष की मीडिया में प्रमुखता से प्रकाशित किये जाने के बाद पाकुड़ पुलिस ने अपनी शिथिलता तोड़ी और मामले को मुफस्सिल थाना ने दर्ज किया.
बता दें कि दबंगो की पिटाई से गंभीर रूप से घायल जरीना के पति और पुत्र जब शिकायत करने थाना पहुंचे थे तो उल्टे उन्हें जेल में डाल देने की धमकी मुफ्फसिल थाना में दी गई थी. मीडिया ने इस पूरे मामले को गंभीरता के साथ प्रकाशित किया, तो खानापूर्ति करते हुए एफआईआर तो दर्ज हुआ. लेकिन मार खाने वाले को भी आरोपी बनाकर विपक्षियों को बचाने का प्रयास भी हुआ. ऐसे भी मुफ्फसिल थाने पर हर एक मामले में दोनों पक्षों पर दबाव बनाकर नजराना वसूलते हुए समझौता करा देने का आरोप लगता रहा है.
वहीं घटना के बाद से इलामी की मुखिया और भाजपा की कद्दावर नेत्री इस्फीका ने मुफस्सिल थाना प्रभारी की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं और उन्होंने मुख्यमंत्री को इस संबंध में पत्र लिखकर कार्रवाई किये जाने की मांग की है.
Comments are closed.