बेगूसराय : सड़क दुर्घटना में 62 वर्षीय व्यक्ति की मौत

नूर आलम
बेगूसराय गढ़पुरा प्रखंड के हसनपुर मुख्य पथ के मुसेपुर मोड़ के समीप मंगलवार को गढ़पुरा वार्ड 16 निवासी 62 वर्षीय उदय नारायण झा की मौत सड़क हादसे में हो गई. परिजनों के अनुसार, वे घर से अपनी स्कूटी से हसनपुर यजमान के यहां पूजा कराने जा रहे थे. इसी क्रम में मूसेपुर मोड़ के समीप पीछे से आ रही अनियंत्रित स्कार्पियो ने ठोकर मार भाग दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने तत्काल उन्हें इलाज के लिए हसनपुर पीएचसी भेजा जहां उनकी मौत हो गई.
बताया गया है कि उदय नारायण झा को ठोकर मारने के बाद स्कार्पियो चालक गाड़ी लेकर तेज गति से भाग रहा था. इस क्रम में एक साइकिल सवार को भी ठोकर मारते हुए भाग निकला. गनीमत रहा कि साइकिल सवार को धक्का लगने से दूर जा गिरा तथा बाल-बाल बच गया.
इस सम्बंध में थानाध्यक्ष रूबी कांत कच्छप ने बताया कि मृतक के परिजन शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया तथा थाना में किसी तरह का लिखित नही दिया गया. जिससे पुलिस ने शव को परिजन को सौंप दिया. घटना की जानकारी मिलते ही परिवार के लोगों में कोहराम मच गया. इधर अंतिम दर्शन के लिए मृतक के घर लोगों का तांता लगा रहा.
Comments are closed.