Abhi Bharat

पाकुड़ : अवैध खनन माफियाओं के खिलाफ टास्क फोर्स ने शुरू की कार्रवाई

मकसूद आलम

पाकुड़ में जिला टास्क फोर्स ने शनिवार को अलग अलग स्थानों पर छापेमारी कर कार्रवाई की है. टीम ने सबसे पहले पैनम-अमड़ापाड़ा मुख्य सड़क पर बालू लदे दो ट्रेक्टर के कागजात की जांच की.

बता दें कि जांच के दौरान दोनों ट्रेक्टर में कागजात नही थे. इसके बाद टीम ने चालक को हिरासत में लेते हुए दोनों ट्रेक्टर को नगर थाना के हवाले कर दिया है. टीम ने महेशपुर प्रखंड के बाघमारा मौजा में तारा स्टोन एवं परेश दत्ता के मैगजीन हाउस का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान विस्फोटक लाइसेंस, स्टॉक रेजिस्टर, मेट लाइसेंस, व्यवहार में लाए गए विस्फोटक, टोटल प्रोडक्शन, त्रैमासिक विवरणी आदि की जांच की. जांच में टीम को खामियां मिली है. लेसी से सभी कागजातों को प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है. अभियान का नेतृत्व सिविल एसडीओ जितेंद्र कुमार देव कर रहे थे.

जितेंद्र कुमार देव ने कहा कि डीसी के निर्देश पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है. सुदूरवर्ती सीमा क्षेत्र से अभियान की शुरुआत की गई है. अवैध खनन माफिया के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा पाकुड़िया, रद्दीपुर, महेशपुर, मालपहाडी, कान्हूपुर, सितपहाडी, कालीदासपुर,सुंदरापहाड़ी आदि इलाकों में अभियान चलाया जाएगा. अभियान एसडीपीओ श्रवण कुमार, डीएमओ उत्तम कुमार विश्वास आदि मौजूद थे.

You might also like

Comments are closed.