Abhi Bharat

पाकुड़ : महेशपुर में एक लाख का इनामी नक्सली पुलिस का चढ़ा हत्थे

मक़सूद आलम

पाकुड़ के महेशपुर थाना क्षेत्र के बामनपोखर गांव के समीप गुप्त सूचना पर एक इनामी नक्सली को दबोचने में पाकुड़ पुलिस ने सफलता हासिल की है.

बता दें कि पुलिस कप्तान शैलेन्द्र प्रसाद बर्नवाल को गुप्त सूचना मिली थी कि एक लाख का इनामी नक्सली सुनील मुर्मू अपने दो साथियों के साथ बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में है. पुलिस कप्तान शैलेन्द्र प्रसाद बर्नवाल, एसडीपीओ महेशपुर शशि रंजन, डीएसपी मुख्यालय सहित शस्त्रबल जवानों के साथ घेराबंदी कर ली. नक्सलियों ने पुलिस टीम को देखते ही कई राउंड गोली चलाई. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई मे फायर किया. नक्सली सुनील मुर्मू को एक देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया. सुनील पर नक्सलियों के साथ साठ-गाठ का आरोप लगा है. एसपी ने बताया कि सुनील नक्सलियों के नाम पर एकलव्य विद्यालय के संवेदक से 80 लाख रुपये रंगदारी की मांग की थी.

उक्त मामले को लेकर छह महीने पहले महेशपुर के डूमरघट्टी गांव निवासी कुणाल मुर्मू को अमड़ापाड़ा में एसपी से मुठभेड़ के दौरान एनकाउन्टर के दौरान मौत हो गई थी. उस समय सुनील मुर्मू फरार हो गया था. सुनील महेशपुर के डूमरघट्टी गांव का रहने वाला. सुनील पर हत्या, लूट, डकैती समेत कई संगीन मामले में संलिप्ता है. सुनील को महेशपुर थाना क्षेत्र के बाबनपोखर गांव से गिरफ्तार किया है.

You might also like

Comments are closed.