दुमका : मंत्री लुईस मरांडी ने महिला मोर्चा की बैठक में महिलाओं को जनसंपर्क करने का दिया निर्देश
दुमका में सोमवार को भारतीय जनता पार्टी प्रमंडलीय कार्यालय में भाजपा महिला मोर्चा की बैठक मोर्चा की जिलाध्यक्ष गायत्री जायसवाल के अध्यक्षता में आहूत की गई. बैठक में मुख्यरूप से मंत्री डॉ लुईस मरांडी, लोकसभा प्रभारी सत्येंद्र सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष निवास मंडल उपस्तिथ थे.
बैठक को सम्बोधित करते हुए मंत्री डॉ मरांडी ने कहा कि महिला शक्ति के बिना चुनाव जीतने की बात करना बेईमानी होगी. आज महिलाऐं चुनाव में निर्णायक भूमिका निभाती हैं. मंत्री ने सभी बहनों को ज्यादा से ज्यादा घर घर जाकर जनसम्पर्क करने को कहा. जिसकी शुरुआत दुमका नगर परिषद के 21 नम्बर वार्ड से शुभारम्भ करना है.
प्रभारी सत्येंद्र सिंह ने कहा कि महिला बहनों को मतदान हेतु को ज्यादा से ज्यादा प्रेरित कर अपने पक्ष में मतदान कराना है. इसमें महिला मोर्चा को ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है. जिलाध्यक्ष निवास मंडल ने अपने संबोधन में कहा कि मोर्चा को जब भी संगठन की जरूरत है, संगठन हरवक्त तैयार है. सरकार के योजनाओं ज्यादा से ज्यादा प्रचार कर प्रत्येक महिला का वोट भाजपा के पक्ष करना है.
बैठक में अमिता रक्षित, सोनी हेम्ब्रम, रीना मंडल, पूनम साह, अल्पना घोष व सुमन सिंह सहित अन्य उपस्थित थे.
Comments are closed.