कोडरमा : सतगांवा प्रखंड परिसर में खुलेआम हो रही है बालू डम्पिंग, पदाधिकारियों ने साधी चुप्पी
विकास पांडेय
कोडरमा के सतगावां प्रखंड परिसर में शुक्रवार को जेसीबी मशीन के द्वारा बालू का डम्पिंग कर ट्रक पर लोड कर बिहार भेजे जाने का मामला प्रकाश में आया है.
बता दें कि बीआर 02 जीए 8392 व अन्य ट्रकों में प्रखंड परिसर में डम्पिंग किया गया. बालू को ट्रक में उठाकर बिहार, उत्तरप्रदेश आदि राज्यों में भेजा जा रहा है जबकि प्रखंड कार्यालय से 200 मीटर दूरी व प्रखंड परिसर व कार्यालय के मुख्य सडक पर घंटों ट्रक लगाकर बालू लोड गया. जिसे घंटे दो घंटे रास्ता अवरूद्ध रहा. इतना ही नहीं पकडे गये ट्रकों के बालू को भी हेराफेरी कर दूसरों ट्रकों से बिहार भेजा गया. इतना सबकुछ प्रखंड परिसर में होने के बावजूद पदाधिकारियों की आंखे धूंधली हो गई और वे चैन की नींद से सोते रहे. खनन विभाग के द्वारा जून माह आते ही बालू उठाव पर रोक लगा दी गई थी. लेकिन सरकारी नियमों को ताक पर रखकर मजदूरों को छोड जेसीबी मशीन से बालू का उठाव किया गया. इससे साफ जाहिर होता है कि कहीं न कहीं प्रखंड प्रशासन की मिलीभगत संदिग्ध है. यहाँ तक कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पुराने भवन के समीप बालू को मजदूरों को छोड जेसीबी मशीन के द्वारा ट्रकों पर लोड कर बिहार भेजा गया.
इस संबंध में डाॅ चन्द्रमोहन कुमार ने बताया कि मुझे खुद अचम्भा लग रहा है कि इस परिसर से मजदूरों को छोड जेसीबी मशीन से ट्रकों पर लोड किया जा रहा है. इसके प्रति हमें कोई जानकारी नहीं है कि बालू किसका है और कहां जा रहा है. इधर, खनन विभाग के पदाधिकारियों व अंचलाधिकारी से पूछने का प्रयास किया गया लेकिन मोबाइल स्विच ऑफ बताया.
Comments are closed.