जमशेदपुर : नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी के आरोप में महिला समेत दो गिरफ्तार
अभिजीत अधर्जी
जमशेदपुर में टाटा मोटर्स कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने के आरोप में दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में एक महिला भी शामिल हैं.
शुक्रवार को मामले का खुलासा करते हुए सिटी एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि दोनों आरोपियों ने कई लोगों से 20-20 हजार रुपये लेकर टाटा मोटर्स की जगह ग्लेज इंडिया कंपनी में नौकरी लगवा दिया. कुछ दिनों के बाद इन लोगों से और कुछ लोगों के मोबाइल नंबर की सूचि लेकर जिन्हें फोन कर टाटा कंपनी में नौकरी लगवा देने का झांसा देकर बुलवाया गया और ठेकेदार के देखरेख काम करवाया जा रहा था. उनके द्वारा बात नहीं मानने पर उनको बंधक बनाकर उनके साथ मारपीट एवं अभद्र व्यवहार शुरू कर दिया जाता था. जब इन लोगों को एहसास हुआ कि इनके साथ ठगी हुई है तब यह लोग गोविंदपुर थाना पहुंचे और लिखित रूप से शिकायत दर्ज करवाई. जिस के आधार पर गोविंदपुर थाना की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सिटी एसपी के नेतृत्व में छापामारी कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार लोगों में उड़ीसा के झारसुगुडा ब्रजराजनगर का राजेंद्र सुना और फिरतिन जायसवाल शामिल है.
फिलहाल, दोनो आरोपी जमशेदपुर के भोला बागान में अलग अलग घर मे किराए के मकान में रहते थे और यहीं से अपना ठगी का कारोबार संचालित करते थे. बताया ये भी जा रहा है कि ये दोनो ग्लेज इंडिया कंपनी के कर्मचारी भी है. वहीं पुलिस ने दोनों से पूछताछ के बाद उन्हें जेल भेज दिया है. पुलिस का मानना है कि इन लोगों के साथ और भी कुछ लोग हैं जिनका जांच चल रही है.
Comments are closed.