जमशेदपुर : डॉलर के नाम पर ठगी करने वाले बांग्लादेशी समेत दो ठग गिरफ्तार
अभिजीत अधर्जी
जमशेदपुर के रहने वाले एक व्यक्ति से डॉलर के नाम पर धोखा देकर 5 लाख रुपया ठग लेने के मामले में साकची पुलिस ने ठगी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इनके पास से ठगी किये गए पांच लाख रुपये भी बरामद कर लिए है.
बता दें कि धतकीडीह के रहने वाले इलियास खान को फोन पर ठगी करने वाले दोनों लोगों ने उनके पास तकरीबन आठ से नौ हजार यूएस डॉलर उपलब्ध होने की बात कही. जिसका हिंदुस्तानी मूल्य छह लाख है. उसे इन लोगों ने पांच लाख में देने का प्रलोभन दिया. इनके प्रलोभन में फंसकर इलियास खान ने इनको अपने बैंक ऑफ इंडिया धन खेडी की शाखा से पांच लाख रुपये निकालकर 10 जुलाई को साकची के होटल में मिलकर दिया और उसके बदले में ठगों ने पीड़ित को नोट की तरह पांच छह बंडल में अखबार की कागज की गड्डी बनाकर और उसके ऊपर डॉलर का एक-एक नोट रखकर दे दिया और जल्दबाजी कहते हुए टेंपू पकड़ कर फरार हो गए. इधर जब तक इलियास कुछ समझ पाते तब तक दोनों ठग फरार हो चुके थे. आनन फानन में इलियास साकची थाना पहुंचे और मोबाइल धारक के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया.
इधर पुलिस ने जांच के क्रम में टेल्को निवासी शेख फिरदौस के मोबाइल होने की जानकारी हासिल की. जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया. वहीं उसके एक अन्य साथी सहीदुल शेख जो टेल्को का ही रहने वाला है उसकी भी गिरफ्तारी की. मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी अनूप बिरथरे ने बताया कि शेख फिरदौस बांग्लादेश का रहने वाला है जो भारत में आकर छुप कर अवैध तरीके से रह रहा था और इस तरह के ठगी के मामले वह अपराधिक मामलों को अंजाम दे रहा था. फिलहाल, पुलिस उससे पूछताछ करने में लगी हुई है और यह जानकारी हासिल कर रही है कि इसके तार और कहां-कहां से जुड़े हुए हैं.
Comments are closed.