जमशेदपुर : चर्चित अभय गिरि हत्याकांड में दो गिरफ्तार, पिस्टल और जिन्दा कारतूस बरामद
अभिजीत अधर्जी
जमशेदपुर में सोनारी थाना अंतर्गत कागल नगर में हुए अभय गिरि हत्याकांड मामले में पुलिस ने दो अपराध कर्मियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से एक पिस्टल और दो कारतूस भी बरामद की गई है.
मामले के संदर्भ में सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन कर जमशेदपुर एसएसपी अनूप बिरथरे और सिटी एसपी प्रभात कुमार ने संयुक्त रुप से बताया कि 24 मई को स्कूटी पर सवार तीन अज्ञात अपराध कर्मियों ने अभय गिरि को दिनदहाड़े गोली मार दी थी और फरार हो गए थे. जिसके बाद अभय गिरी की इलाज के दौरान दो दिनों बाद ही टीएमएच अस्पताल में मौत हो गई थी. इस मामले में जांच के उपरांत घटना को अंजाम देने वाले सोनारी निर्मल नगर के विकास सिंह उर्फ हेते और सुजीत कुमार गोराई को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि इन लोगों ने इस कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. इनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त 7.65 एमएम की एक देसी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस व दो मोबाइल बरामद किए गए हैं.
बता दें कि विकास सिंह उर्फ हेतु सुनारी क्षेत्र में अपना गिरोह चलाता है और उस पर पहले भी कई अपराधिक मामले दर्ज किए जा चुके हैं. वहीं पुलिस ने बताया कि इस मामले में फरार एक अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.
Comments are closed.