जमशेदपुर : स्वर्ण व्यवसायी को चाकू मारकर 80 ग्राम सोना व 50 हजार नकद की लूट

अभिजीत अधर्जी
जमशेदपुर में सोमवार को शहर की सड़कों पर खुलेआम अपराधियो ने एक सोना व्यसायी को चाकू से गोद कर 50 हजार नगद और 80 ग्राम सोना लूट लिया. घटना टेल्को थाना के नीलडीह गोलचक्कर के पास घटी. वहीं घायल सोनार को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल जांच में जुट गयी है.
बता दें कि जमशेदपुर के टेल्को थाना अंतर्गत नीलडीह गोल चक्कर के पास बाइक सवार दो अपराध कर्मियों ने एक आभूषण व्यवसाई से सोना व 50 हजार नगद लूट की घटना को अंजाम दिया. घायल आभूषण व्यवसाई संजय वर्मा है जिनकी सोने की दुकान टेल्को आज़ाद मार्किट में है. जहाँ से वह साकची बाजार अपने करिकर के पास जा रहे थे इसी बीच अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया और फरार हो गए. अपराधियों ने इनके पेट में चाकू मार घायल होने के बाद सारे सोने व पैसे लेकर फरार हो गए हैं.
टेल्को जैसे पॉश इलाके में हुई इस लूट की घटना के बाद वहां से गुजरने वाले लोग भी सकते में हैं. इधर इस घटना की जानकारी पाकर मौके पर पुलिस भी पहुंची और घायल को टाटा मोटर्स अस्पताल पहुंचाया. इधर लूट की वारदात के बाद टाटा मोटर्स अस्पताल थाना प्रभारी सहित सिटी डीएसपी पहुचे और घायल से घटना की जानकारी ली. फिलहाल, घायल आभूषण व्यवसाई संजय वर्मा की हालत सामान्य बनी हुई है.
Comments are closed.