जमशेदपुर : महिला के गले से चेन छीन भाग रहा युवक धराया, लोगों ने की जमकर पिटाई

अभिजीत अधर्जी
जमशेदपुर में साकची थाना क्षेत्र के जुबली पार्क रोड के पास गुरुवार को एक युवक ने दिन दहाड़े एक महिला के गले का चैन छीन कर भागने की कोशिश की लेकिन आस पास मौजूद लोगों ने उसे धर धबोचा और उसकी जमकर पिटाई कर डाली.
बताया जाता है कि घटना को अंजाम देकर युवक भागने के फिराक में था और एक गली में जा घुसा और पेड़ के पीछे छुप गया. लेकिन लोगों ने उसे देख लिया और पकड़ कर उसकी जमकर पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया. चैन छिनतई की की जानकारी मिलते ही लोगों की भीड़ बिच सड़क पर जुट गयी और लोगों ने जमकर इसकी पिटाई कर दी. वही मौके पर मौजूद पीडिता महिला ने छिनतइ के बारे में बताया जिसके बाद आरोपी युवक के पास मौजूद लोगो ने उसकी तलाशी ली.
इधर सुचना पाकर घटनास्थल पर पुलिस भी पहुंची और युवक को हिरासत में लेकर थाना लेकर चली गयी. वैसे इस मामले में किसी तरह की लिखित शिकायत नहीं मिलने के कारण पुलिस आगे की कार्यवाही के सम्बन्ध में कुछ भी बोलने से बचती रही.
Comments are closed.