जमशेदपुर : मेरिन ड्राइव पर स्कूटी से दोस्त के साथ जा रहे 10वीं के छात्र को अपराधियों ने मारी गोली

अभिजीत अधर्जी
https://youtu.be/QJeVcDeExH4
जमशेदपुर में गुरुवार की शाम एक छात्र को अज्ञात नकाबपोश अपराधियो ने गोली मारकर घायल कर दिया. घटना मेरिन ड्राइव पर घटी. जहां स्कूटी से जा रहे 10 वीं के छात्र को पल्सर सवार दो नकाबपोश अपराधियों ने गोली मार दिया. घायल छात्र के दोस्त ने खून से लतपत अवस्था में उसे अस्पताल पहुचाया. जहां घायल छात्र जिंदगी और मौत से लड़ रहा है.डॉक्टर घायल के शरीर से गोली निकलने में जुटे हुए हैं. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है और हमलावर अपराधियो की तालाश कर रही है.
बता दें कि जमशेदपुर के मेरिन ड्राइव पर अपने दोस्त के साथ उसकी स्कूटी पर पीछे बैठ घूमने निकले मो इमरान 10 वी के छात्र को एक पल्सर पर सवार दो नकाबपोश अपराधियो ने गोली मार फरार हो गए. वहीं पीछे स्कूटी पर बैठा घायल छात्र चिल्लाने लगा जिसकी तड़प देख आनन फानन में स्कूटी चला रहा दोस्त तौकीर उसी स्कूटी से टाटा मुख्य अस्पताल पहुचाया. जहां फिलहाल घायल कर शरीर मे गोली फसी है जो जिंदगी और मौत के लड़ रहा है.
बताया जा रहा एक गोली छात्र के कमर में लगी है. जहा घायल के दोस्त में बताया कि किसी से कोई दुश्मनी नही थी. अचानक गोली मार कर अपराधी फरार हो गए. फिलवक्त पुलिस मामले की तह में जा छानबीन में जुट गयी है.
Comments are closed.